UP School Reopen: उत्तर प्रदेश में सोमवार से खुलेंगे सभी स्कूल, इन नियमों का सख्ती से करना होगा पालन
UP School Reopen । कोरोना संक्रमण के चलते लंबे समय से बंद पड़े स्कूलों से उत्तर प्रदेश में सोमवार को खोल दिया जाएगा। कोरोना वायरस के मामलों में कमी को देखते हुए योगी सरकार ने स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला किया है। आपको बता दें कि ओमिक्रोन संक्रमण के मामलों में कमी को देखते हुए सोमवार से उत्तर प्रदेश के सभी स्कूल खोलने की घोषणा की गई है। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने यह जानकारी दी है।केस कम हुए, लेकिन खतरा टला नहींउत्तर प्रदेश में हाल ही के दिनों में भले ही कोरोना के मामले कम हुए हों, लेकिन खतरा टला नहीं है। यही कारण है कि स्कूल खोलते समय भी काफी सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि इस दौरान ऑनलाइन क्लासेज भी चलती रहेंगी। सभी छात्रों को मास्क पहनकर स्कूल आना होगा। इसके साथ ही स्कूल परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करना होगा।
उत्तराखंड व हरियाणा में 1 फरवरी से खुले स्कूलउत्तर प्रदेश से पहले उत्तराखंड, हरियाणा समेत कई राज्यों ने 1 फरवरी से स्कूल खोले हैं। यूपी में सोमवार से स्कूल भले ही खुल जाएंगे, लेकिन सरकार अभी भी कोरोना को लेकर काफी सतर्क है। इसलिए सरकार ने स्कूलों में कुछ गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य कर दिया है। इससे पहले राजस्थान में 10वीं और 12वीं के स्कूल 1 फरवरी से फिर से पढ़ाई के लिए खुल गए हैं और कक्षा 6 से 9 तक के स्कूल 10 फरवरी से खुल चुके हैं। छात्रों को स्कूल आने के लिए अपने माता-पिता से लिखित अनुमति लेनी होगी। मध्य प्रदेश में भी 1 फरवरी से कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक की सभी कक्षाएं 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोल दी गई हैं। इन राज्यों के अलावा झारखंड समेत कई राज्यों में पढ़ाई के लिए स्कूल फिर से खोल दिए गए हैं।