देवास में एक व्यक्ति के साथ मारपीट और उसके सिर और मूंछ के बाल काटने का मामला सामने आया है। आरोपी उसे शाजापुर से गाड़ी में डालकर देवास ले गए। यहां उसे महिला से छेड़छाड़ के शक में लाठियों से पीटा और बाल काट दिए। सुंदरसी थाना पुलिस ने लसूल्ड़िया निवासी पांच लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
घटना 7 अगस्त की है। शाजापुर में रहने वाले 37 वर्षीय प्रेम सिंह (बदला हुआ नाम) को आरोपी बोलेरो से देवास के पीपलरावा गांव लेकर पहुंचे थे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को छुड़ाया। उसे टोकखुद अस्पताल ले जाया गया। यहां से उसे देवास रेफर कर दिया गया।

पीड़ित बोला- बेवजह की मारपीट पीड़ित प्रेमसिंह का कहना है कि उसके साथ बेवजह मारपीट की गई है। आरोपियों को संदेह था कि मैं उनकी पत्नी को भगा ले गया था। जबकि महिला खुद कहीं बाहर चली गई थी। प्रेमसिंह के बेटे ने बताया कि चार माह पहले भी उनके पिता पर ऐसे ही आरोप लगे थे। तब महिला गुजरात काम करने चली गई थी। महिला का ससुराल सेडू में है। प्रेमसिंह का ससुराल भी सेड़ू है, जहां वे खेती करने आते हैं।

पुरानी रंजिश में की मारपीट मामले में बालोन चौकी प्रभारी कमल नरवरे ने बताया कि 7 तारीख को हमें सूचना मिली थी एक व्यक्ति के साथ कुछ लोग मारपीट कर रहे हैं। हमने व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया। इस मामले में शाजापुर में अपराध दर्ज हुआ है। महिला के परिजनों को आशंका है कि यह व्यक्ति महिला से बात करता है।
सुंदरसी टीआई नर्मदा प्रसाद दायमा ने बताया पुरानी रंजिश के चलते मारपीट और सिर और मूंछ के बाल काटने का मामला सामने आया है। फरियादी की शिकायत पर लसूल्ड़िया निवासी संतोष, संजू सहित चार-पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।