Sunday, September 14, 2025
30.8 C
Bhopal

भोपाल में रक्षाबंधन पर हाईटेंशन तार से झुलसा भाई

भोपाल के गांधी नगर प्रताप वार्ड में रहने वाली बहन के घर राखी बंधवाने आया भाई हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। गंभीर रूप से झुलसने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से आठ महीने पहले बहन भी झुलसी थी। शिकायत के बाद भी विद्युत विभाग ने लाइन को शिफ्ट नहीं किया। गांधी नगर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

मृतक युवक का नाम सुभाष सेन (20) पुत्र रघुवीर सिंह सेन है। वह मूल रूप से नूरगंज रायसेन जिले का रहने वाला था। भोपाल के नरेला शंकरी में अपने मामा के घर बीते दो सालों से रह रहा था। मामा के साथ ही एक सेलून में काम करता था।

उसके जीजा विक्की ने बताया कि साला सुभाष शनिवार की रात करीब साढ़े सात बजे राखी बंधवाने हमारे घर आया था। पत्नी निधि ने उसे राखी बांधी इसके बाद में खाना खाने के लिए रोक लिया।

साला मेरे साथ बैठकर पहली मंजिल स्थित कमरे में बात कर रहा था। इसी बीच गुटखा थूकने के लिए बाहर छत पर गया। यहां हाईटेंशन लाइन बेहद पास से गुजरी है। जिसने साले को अपनी चपेट में लिया। घटना के समय हलकी बारिश हो रही थी। गंभीर रूप से झुलसने से उसकी मौत हो गई। हालांकि हम उसे पास के अस्पताल में ले गए। जहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

बहनी भी ठीक इसी जगह करंट की चपेट में आ चुकी

विक्की के मुताबिक पत्नी निधि भी ठीक इसी जगह करंट की चपेट में आकर झुलस चुकी है। इस घटना के बाद मैंने 13 जनवरी 2025 को सीएम हैल्प लाइन पर शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद बिजली विभाग के लोग हमसे मिलने आए, बताया कि लाइन को शिफ्ट करने के एवज में खर्च आएगा। मैं और मोहल्ले के लोग इस खर्च को उठाने के लिए तैयार थे।

इसके बाद विभाग की ओर से शिफ्टिंग कार्य नहीं किया गया। पूछने पर कभी कोई जवाब नहीं दिया गया। विभाग की लापरवाही के चलते मेरे साले की जान गई है।

एक मिस्त्री की भी जा चुकी है जान

स्थानीय रहवासियों के मुताबिक इसी हाईटेंशन लाइन में आने के कारण एक साल पहले एक निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे मिस्त्री की जान गई है। लगातार यह हाईटेंशन लाइन लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रही है लेकिन विभाग न ही उसे कवर कर रहा है और न ही इसे शिफ्ट किया जा रहा है।

थाना प्रभारी बोले- मामले की जांच करा रहे

गांधी नगर थाने के टीआई बृजेंद्र मर्सकोले ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर जांच कर रहे हैं। जांच में आए तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। फिलहाल मृतक के परिजनों के डिटेल बयान दर्ज नहीं किए जा सके हैं।

बहन बोली- जहां मेरी जान बची, वहीं हुई भाई की मौत

मृतक सुभाष की बहन निधि ने बताया कि भाई को ठीक उसी स्थान पर करंट लगा, जहां मैं करंट की चपेट में आई थी। इस हादसे में मेरा एक हाथ गंभीर रूप से झुलसा था। हालांकि मेरी जान बच गई थी। सोचा नहीं था, जिस भाई की कलाई पर चंद मिनट पहले राखी बांधी, उसी के घर में उस भाई की मौत हो जाएगी।

Hot this week

भोपाल में रेप के केस में एडवोकेट गिरफ्तार

भोपाल की अशोका गार्डन पुलिस ने रेप के आरोप...

भोपाल में शादी का झांसा देकर पांच साल तक ज्यादती

भोपाल के मिसरोद इलाके में किराए से रहने वाली...

सराफा चौपाटी की डिटेल मेयर को सौंपी

सराफा चौपाटी की जानकारी MIC मेंबर ने मेयर को...

Topics

भोपाल में रेप के केस में एडवोकेट गिरफ्तार

भोपाल की अशोका गार्डन पुलिस ने रेप के आरोप...

भोपाल में शादी का झांसा देकर पांच साल तक ज्यादती

भोपाल के मिसरोद इलाके में किराए से रहने वाली...

सराफा चौपाटी की डिटेल मेयर को सौंपी

सराफा चौपाटी की जानकारी MIC मेंबर ने मेयर को...

भोपाल में शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के नाम पर पांच लाख की ठगी

शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के नाम पर पांच लाख...

25 वर्षीय युवती ने युवक के खिलाफ शादी का झांसा देकर रेप का केस दर्ज कराया

इंदौर के लसूडिया थाना क्षेत्र में राजस्थान की 25...

12 सितंबर 2025 MP की फटाफट बड़ी खबरें

मंदसौर जिले के गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट के पास सीएम...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img