लव जिहाद के लिए फंडिंग के आरोपी पार्षद अनवर कादरी को पद से हटाने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। कमिश्नर दीपक सिंह ने उन्हें कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है। जिसमें 25 अगस्त को सुबह 11 बजे कमिश्नर कोर्ट में स्वयं या विधिक प्रतिनिधि के माध्यम से उपस्थित होकर 3 प्रतियों में दस्तावेजी साक्ष्य प्रस्तुत करने के आदेश दिए हैं।
नोटिस में कहा है कि लिखित प्रति उत्तर प्रस्तुत नहीं करने की स्थिति में एक पक्षीय आगामी कार्यवाही की जाएगी।
बता दें, मेयर पुष्य मित्र भार्गव ने 20 जून को कमिश्नर को पत्र भेजा था। जिसमें पार्षद अनवर कादरी को पार्षद पद से हटाने की कार्रवाई करने के लिए कहा था। पत्र के साथ अनवर कादरी के विरुद्ध देशद्रोही एवं कई आपराधिक मामलों की जानकारी दी गई है।
साथ ही कादरी के विरुद्ध दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरें भी बताई थी। इन खबरों में बताया गया था कि कादरी द्वारा लव जिहाद को बढ़ावा देने के लिए एक सम्प्रदाय विशेष के युवकों को पैसा (फंडिंग) दिया गया था। उसने लव जिहाद को बढ़ावा देने के लिए युवकों को उकसाया गया।
नोटिस में में कहा है कि आपके इस कृत्य से शहर में सद्भावना को ठेस पहुंची है। जिससे शहर में साम्प्रदायिक वातावरण को बिगाड़ने का काम किया है। उक्त कृत्य से क्यों ना आपके विरुद्ध मध्यप्रदेश नगर पालिका अधिनियम 1956 की धारा 19 (1) (अ) के अनुसार कार्यवाही की जाएं।
इंदौर पुलिस ने भी कमिश्नर को भेजा प्रतिवेदन इंदौर पुलिस डिप्टी कमिश्नर ने भी कमिश्नर को प्रतिवेदन प्रस्तुत किया है। जिसमें उन्होंने अनवर कादरी के विरुद्ध विभिन्न थानों में आपराधिक मामले दर्ज होने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि इंदौर के बाणगंगा थाने में कादरी के खिलाफ अपराध 799/2025 और 800/25 धारा 64, 64 (2) (एम) 351(3) बीएनएस एवं 3/5 धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम का प्रकरण पंजीबद्ध है।
10 थानों में 20 से अधिक प्रकरण दर्ज उधर, कमिश्नर ने मेयर के दिए गए पत्र के बाद से ही इस मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी थी। संबंधित अधिकारियों से जानकारी मांगी गई। पुलिस डिप्टी कमिश्नर द्वारा अनवर कादरी से जुड़े सभी केसों की जानकारी पत्र जारी कर मांगी है। अनवर कादरी पर इंदौर के विभिन्न थाना क्षेत्रों के अलावा महाकाल उज्जैन थाना में भी भादवि के तहत 392 के केस दर्ज हैं।
इसके अलावा इंदौर के संयोगितागंज थाने में 7, सदर बाजार थाने में 4, खजराना में 3, बाणगंगा में 2, चंदन नगर थाने में 2, जूनी इंदौर, सराफा, छोटी ग्वालटोली और एमजी रोड थाने में विभिन्न धाराओं में 1-1 केस दर्ज हैं।