ईडी ने मंगलवार को गुटका कारोबारी किशोर वाधवानी, भाई नीतेश वाधवानी, पत्नी पूनम वाधवानी और उनकी संस्था दबंग दुनिया पब्लिकेशन प्राइवेट लिमिटेड की संपत्ति कुर्क की। कुर्क की गई संपत्ति का मूल्य 11.33 करोड़ है। बाजार मूल्य वर्तमान में 20 करोड़ रुपए है। यह कार्रवाई टैक्स चोरी और धोखाधड़ी के केस में की गई। वाधवानी और उनके परिवार के खिलाफ केस दर्ज है। जीएसटी इंटेलिजेंस विंग (डीजीजीआई) ने 2021 और 2022 में भी कार्रवाई की थी।
वाधवानी पर तुकोगंज थाने में भी एफआईआर दर्ज है इंदौर के तुकोगंज थाने में भी धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज है। मुख्य आरोपी किशोर व नीतेश वाधवानी हैं। एलोरा टोबैको पर डायरेक्टरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस ने 2020 में कार्रवाई की थी। जांच में 2000 करोड़ की टैक्स चोरी का खुलासा हुआ था। बाद में फैक्ट्री पर छापा मारा गया। वाधवानी व अन्य लोगों की गिरफ्तारी हुई। मामला अब कोर्ट में है। सुनवाई जारी है। हाई कोर्ट ने हाल ही में टैक्स वसूली पर स्टे दिया है।