खंडवा के हरसूद थाना क्षेत्र के तहत ग्राम झूमरखाली में एक ढाबे पर शराब परोसी जा रही थी। सूचना के बाद पुलिस पहुंची और दबिश देकर 15 पेटी शराब पकड़ी हैं। पुलिस ने मौके से एक कर्मचारी को हिरासत में लिया है, वहीं ढ़ाबा संचालक फरार हो गया हैं। कार्रवाई जायसवाल ढ़ाबा पर शुक्रवार देर रात ड्राइ डे वाले दिन की गई हैं। दोनों आरोपी खंडवा शहर के रहने वाले हैं।
हरसूद टीआई राजकुमार राठौर के मुताबिक, जायसवाल ढाबा झूमरखाली की चेकिंग करते आकाश पिता मांगीलाल जायसवाल के ढाबा पर पीछे वाले कमरे में एक व्यक्ति शराब के साथ मिला। उसका नाम पता पूछने पर उसने उसका नाम राजा पिता सुखलाल पंवार (20) निवासी बंजारा बस्ती (संजयनगर) खंडवा का होना बताया। उसके कब्जे से 15 पेटी शराब जब्त की गई है। जिसकी कीमत करीब 60 हजार रूपए है।
जब्त शराब में चार कार्टून (पेटी) देशी मदिरा प्लेन के 200 क्वार्टर (36 लीटर), थैली में 100 क्वाटर (18 लीटर) दो पेटी में बांबे स्पेशल व्हिस्की के 100 क्वार्टर (18 लीटर) एक पेटी में पावर कूल स्ट्रांग बीयर की 24 केन (12 लीटर) शामिल हैं। राजा से पूछताछ करने पर उसने शराब ढाबा मालिक आकाश पिता मांगीलाल जायसवाल के साथ मिलकर ढ़ाबा में बेचने के लिए लाकर रखने बात कहीं। ढाबा के पीछे ही दूसरे कमरे में शराब रखी होना बताया। जहां से 10 पेटी शराब की अलग से जब्ती की गई हैं।
टीआई राठौर के मुताबिक, आरोपी आकाश जायसवाल मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश जारी है। गिरफ्तार आरोपी को आज शनिवार के दिन हरसूद न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे खंडवा जेल भेज दिया गया।