इंदौर में खजराना क्षेत्र की एक 24 वर्षीय युवती ने अपने परिचित युवक पर रेप और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है। युवती का कहना है कि आरोपी उससे शादी करने के लिए उस पर ईसाई धर्म अपनाने का दबाव डाल रहा था और मना करने पर उसे डराने-धमकाने लगा।
सोशल मीडिया से दोस्ती, फिर संबंध
पीड़िता के अनुसार, वह केयर टेकर का काम करती है। करीब डेढ़ साल पहले उसकी पहचान अर्पित पुत्र संजय भलराय (निवासी संजीव नगर, खजराना) से सोशल मीडिया के जरिए हुई थी। अर्पित ने खुद को टेलीपरफॉरमेंस कंपनी का कर्मचारी बताया। अगले ही दिन वह उसे मिलने बुलाकर अपने घर ले गया और वहीं शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद कई बार विभिन्न जगहों पर ले जाकर भी संबंध बनाए।
पीड़िता ने बताया कि उसने अर्पित को अपनी शादीशुदा होने की जानकारी दी थी, लेकिन अर्पित ने कहा कि उसे कोई आपत्ति नहीं है और वह जल्द शादी की बात करेगा।
शादी के बदले धर्म परिवर्तन की शर्त
कुछ समय बाद जब युवती ने अर्पित से शादी का दबाव बनाया तो उसने कहा कि शादी तभी होगी जब वह ईसाई धर्म अपनाएगी। मना करने पर उसने धमकी दी कि उसके पास मौजूद कुछ वीडियो वह सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। अर्पित के दोस्तों ने भी युवती को धर्म परिवर्तन कर शादी करने पर 5 लाख रुपए देने का लालच दिया।
हिंदूवादी संगठन की ली मदद
पीड़िता ने यह जानकारी हिंदूवादी नेता मानसिंह राजावत और उनके साथियों को दी। आरोप है कि जब उन्होंने अर्पित को पकड़ा तो उसके मोबाइल से कई हिंदू लड़कियों की चैटिंग और आपत्तिजनक वीडियो मिले। पुलिस ने आरोपी का मोबाइल जब्त कर लिया है और उसे हिरासत में ले लिया गया।
पीड़िता ने यह जानकारी हिंदूवादी नेता मानसिंह राजावत और उनके साथियों को दी। आरोप है कि जब उन्होंने अर्पित को पकड़ा तो उसके मोबाइल से कई हिंदू लड़कियों की चैटिंग और आपत्तिजनक वीडियो मिले। पुलिस ने आरोपी का मोबाइल जब्त कर लिया है और उसे हिरासत में ले लिया गया।
टीआई मनोज सेंधव ने बताया कि युवती की शिकायत पर आरोपी अर्पित भलराय के खिलाफ बलात्कार और धमकाने सहित संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।