इंदौर के चोइथराम मंडी रोड पर सोमवार देर शाम एक चलती कार में अचानक आग लग गई। कार के अंदर मौजूद दंपती और उनके बेटे ने कार से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। कार के अगले टायर फट गए थे जिससे कार के बोनट और इंजन में आग लग गई।
चोइथराम मंडी रोड पर सोमवार को बालकृष्ण वर्मा निवासी कालिंदी विद्या मंदिर द्वारकापुरी इलाके में अपने रिश्तेदार के यहां गए थे। वह वहां से वापस अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान अचानक धुआं निकलने लगा। हादसे के दौरान उनकी पत्नी सुनीता और बेटा भी कार में बैठे हुए थे। करीब आधे घंटे तक दमकल की गाड़ी यहां नहीं पहुंची। इसके बाद पुलिस पहुंची और ट्रैफिक को डायवर्ट किया। मौके पर मौजूद प्रधान आरक्षक सुभाष पाराशर ने बताया कि दमकल को सूचना दी थी। उससे पहले ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया गया था। प्रत्यक्षदर्शिंयों ने बताया कि यहां धमाके के साथ कार के आगे के दोनो टायर फूटे थे। परिवार यहां दूसरी गाड़ी से थाने रवाना हुआ है।