भोपाल के कटारा हिल्स इलाके की ग्लोबल पार्क सिटी में सोमवार को 7वीं क्लास की 13 वर्षीय छात्रा ने घर में फांसी लगाकर जान दे दी।
सुबह स्कूल जाने की तैयारी चल रही थी। आराध्या सिंह की सोमवार को सिविक्स की कॉपी चेक होनी थी। लेकिन कॉपी बैग में नहीं मिली। मां ने पूछा तो उसने कहा कि कॉपी घर पर भी नहीं है। इस पर मां नाराज हो गईं और उसे फटकार लगाई।
इसके बाद मां बड़े बेटे वैध (15) को स्कूल छोड़ने चली गईं। पिता परिणय सिंह भी छोटे बेटे को स्कूल छोड़ने गए थे।
सुबह 9 बजे घर लौटे तो बच्ची फंदे पर लटकी मिली
करीब 9 बजे जब मां-पिता वापस आए तो दरवाजा खोलते ही देखा कि आराध्या स्कूल बेल्ट और कपड़े के फंदे से लटकी हुई थी। दोनों घबरा गए और तुरंत उसे उतारकर पहले निजी अस्पताल और फिर एम्स लेकर पहुंचे। डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। आराध्या सिंह माउंट कार्मेल स्कूल में पढ़ती थी।
सुसाइड नोट में लिखी आखिरी इच्छा
पुलिस को मौके से सुसाइड नोट मिला है। उसमें आराध्या ने लिखा- मेरा कंप्यूटर, टेबल और रूम छोटे भाई को दे देना। शरीर जरूरतमंद को देहदान कर देना। आपकी प्यारी बेटी।
पिता कंस्ट्रक्शन से जुड़े
पुलिस के मुताबिक, मृतका के पिता परिणय सिंह (40) सतना के मूल निवासी हैं और भोपाल में कंस्ट्रक्शन का काम करते हैं। परिवार में पत्नी लक्ष्मी सिंह सोलंकी, 15 साल का बेटा वैध और 5 साल का छोटा बेटा भी है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।