भोपाल में लव जिहाद, ड्रग्स जिहाद और जमीनों पर अवैध कब्जे के आरोपों से घिरे मछली परिवार का नेताओं से कनेक्शन सामने आता रहा है। भाजपा नेताओं ने मछली परिवार के अलावा उसके करीबियों के फोटो भी वरिष्ठ नेताओं के साथ खिंचवा दिए। मामला तब और बढ़ गया जब एक शख्स राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग (NHRC) के पास पहुंचा और शारिक को बख्शने की सिफारिश कर दी।
दिल्ली में NHRC के सदस्य प्रियंक कानूनगो के घर पहुंचे जैनेंद्र पाठक को लेकर कांग्रेस ने गुरुवार को बड़ा दावा किया है। पूर्व मंत्री और कांग्रेस के सीनियर लीडर कमलेश्वर पटेल ने फेसबुक पर पाठक की बीजेपी के दिग्गज नेताओं के साथ तस्वीरें शेयर कर दी। इनमें पाठक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ साथ दिख रहे हैं।
अब कमलेश्वर ने जो लिखा वो पढ़िए.. कल मानवाधिकार आयोग के सदस्य प्रियंक कानूनगो ने ट्वीट किया कि मध्यप्रदेश निवासी जैनेंद्र पाठक उनसे मिलने उनके दिल्ली आवास पर पहुंचा। वो ड्रग्स, रेप, लव जिहाद जैसे गंभीर आरोपों में फंसे ‘मछली’ को छोड़ देने की सिफारिश कर रहा था।
वो फोटो देख लीजिए जो पूर्व मंत्री ने शेयर किए…




भाजपा विधायक का भतीजा है जैनेंद्र कमलेश्वर ने आगे लिखा- जैनेंद्र पाठक, सिहावल से भाजपा विधायक विश्वमित्र पाठक का भतीजा है। जैनेंद्र पाठक की पूरे देश में भाजपा नेताओं के साथ नजदीकी है। उन्हें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का करीबी माना जाता है। गृह मंत्री अमित शाह से लेकर असम, मध्यप्रदेश और दिल्ली के मुख्यमंत्रियों तक के साथ उनकी तस्वीरें हैं। कई केंद्रीय मंत्रियों और बड़े नेताओं के साथ उनका उठना-बैठना है।
एक तरफ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंच से ‘मछली’ का घर गिरवाकर नैतिकता की बातें करते हैं। दूसरी तरफ, उनकी ही पार्टी के विधायक का रिश्तेदार मानवाधिकार आयोग में मिठाई और सिफारिशें लेकर कुख्यात आरोपी ‘मछली’ को बचाने पहुंचता है। क्या यही है भाजपा का दोहरा चरित्र?
ड्रग्स माफिया ‘मछली’ पर ये गंभीर आरोप हैं
- हिंदू लड़कियों को ड्रग देकर बलात्कार
- वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग
- इस्लाम में धर्मांतरण
- वंचित केवट- मांझी समाज के पारंपरिक तालाबों पर अवैध कब्जा
पटेल का सवाल- क्या भाजपा नेता भी अपराध में शामिल हैं कमलेश्वर पटेल ने कहा- भाजपा विधायक का भतीजा खुद कह रहा है कि ‘मछली’ उसका बिजनेस पार्टनर भी है। तो क्या भाजपा विधायक और उनके भतीजे भी इन जघन्य अपराधों में शामिल हैं? अगर नहीं, तो फिर मछली के लिए भाजपा नेताओं की इतनी हमदर्दी क्यों है? कई रिपोर्ट्स यह भी बता रही हैं कि भाजपा के कई नेता ‘मछली’ के साथ अवैध प्रॉपर्टी डील में जुड़े हुए हैं। अब प्रदेश की जनता सीएम से पूछ रही है क्या भाजपा सरकार ड्रग्स माफिया को संरक्षण दे रही है?
शारिक के साथ प्रॉपर्टी कारोबार का पार्टनर बताकर पहुंचा था
प्रियंक कानूनगो ने कहा- मप्र के भोपाल में एक मामले की जांच बडे़ दिनों से चल रही है, जहां हिंदू लड़कियों को टारगेट करके उनको ड्रग्स दी गई उनका रेप किया गया। रेप के वीडियो बनाकर इस्लाम धर्म अपनाने का दबाव बनाया गया।
इसमें एक मामला और हुआ जिसमें हिंदू केवट मांझी जाति के वंचित तबके के मछुआरों के वंशानुगत तालाबों पर मछली मारने के अधिकार के ऊपर मुसलमानों ने अतिक्रमण किया है। इन दोनों मामलों में शारिक मछली नाम के भोपाल के एक आदमी का नाम आता है। उस पर जांच की जा रही है।
एक आदमी जैनेंद्र पाठक नाम का हमारे पास आया उसने मुझसे कहा कि मैं शारिक मछली का प्रॉपर्टी के धंधे का पार्टनर हूं। उसके साथ धंधा करता हूं शारिक बहुत परेशान हो चुका है। आप उसको छोड़ दीजिए उसे परेशान न कीजिए।
मैंने उसको डांटा और कहा कि तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई यहां मुझसे यह बात कहने की। तुम अपराधियों का संरक्षण करने की बात करने आए हो। मैंने उसे भगाया तो जाते-जाते कुछ मिठाई के डिब्बे जो लेकर आया था वो गेट पर छोड़कर भाग गया। फिर हमने पुलिस को खबर दी पुलिस वो सारा सामान जब्त करके ले गई है।