1• मेहगांव थाना क्षेत्र से निकले ग्वालियर-इटावा हाइवे बरहद के पास गुरुवार की दोपहर ग्वालियर की तरफ से आ रही काले रंग की स्कार्पियों अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंती में जा गिरी। इस हादसे में गाड़ी में सवार चार लोगों में से दो की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया। |
2•खाद की समस्या इस बार कम होने का नाम ही नहीं ले रही। गुरुवार को मेहगांव कृषि उपजमंडी में खाद वितरण के लिए बनाए गए केंद्र पर पर्ची के लिए लाइन में खड़े किसानों पर कुछ असामाजिक तत्वों ने पत्थरबाजी करनी शुरू कर दी। इस वजह से काउंट के बाहर अफरा-तफरी मच गई। |
3•लोकायुक्त पुलिस ने धार जिले में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए आरक्षक अशोक मौर्य को रिश्वत मांगने के आरोप में रंगेहाथ पकड़ा है। शिकायतकर्ता कमल भूरिया निवासी ग्राम बिमरोड, तहसील सरदारपुर ने लोकायुक्त कार्यालय इंदौर में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके भाई से जुड़े एक प्रकरण में ग्राम पंचायत और दोनों पक्षों के बीच राजीनामा हो चुका था। |
4•मंदसौर जिले के ग्राम करजू में लापरवाही के चलते एक युवक नाले में गिर गया। पानी में तेज बहाव नहीं होने से वही से बाहर निकल आया। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को बारिश के चलते ग्राम करजू में नाले का पानी पुलिया के ऊपर से बह रहा था। |
5•बीती शाम करीबन 6 बजे गुढ़ पुलिस को मुखबिर से एक सूचना मिली। मुखबिर ने बताया कि एक विस्फोटक वाहन जिसका नं. यूपी 70 एचटी 4843 है। इस वाहन में विस्फोटक पदार्थ भरा हुआ है। इसे अवैध तरीके से कहीं ले जाया जा रहा है। इतना सुनने के बाद ही पुलिस अलर्ट हो गई। |
6•इंदौर में देर रात से शुरू हुआ बारिश का दौर अभी तक जारी है। इस महीने में लगातार तेज बारिश का यह पहला दौर है, जब शहर पूरी तरह पानी से तरबतर हो गया है। बारिश की वजह से कई इलाकों में पानी भर गया है और कुछ जगह तो सड़के जलमग्न हो गई हैं। |
7•मुख्यमंत्री डॉ. यादव गुरूवार को इंदौर में “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के अंतर्गत आयोजित स्वच्छता कर्मवीरों के सम्मान और सहभोज कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के क्षेत्र में इंदौर ने लगातार आठ बार प्रथम स्थान प्राप्त कर देश में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। |
8•प्रदेश में फर्जी बिलों से जीएसटी चोरी का इस वर्ष दूसरा बड़ा रैकेट उजागर हुआ है। राज्य जीएसटी विभाग और आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ की संयुक्त कार्रवाई में फर्जी तरीके से इनपुट टैक्स क्रेडिट (आइटीसी) लेने के नए-नए तरीके पता चले हैं। ऐसे भी मामले सामने आए हैं, जिनमें करोड़ों रुपये के लेन-देन में कारोबारी एक-दूसरे के लिए खरीददार और विक्रेता बन गए। पहले एक ने डेढ़ करोड़ रुपये की सीमेंट दूसरे को बेचना दिखाया। इसके बाद दूसरे ने लगभग इतनी ही कीमत का माल पहले को बेचने का बिल तैयार किया। अभी तक ऐसे 25 से अधिक फर्जी बिल मिल चुके हैं। यह आंकड़ा 150 तक पहुंचने के आसार हैं। |
9•मध्य प्रदेश के रीवा में अजीब मामला सामने आया है। गांव में अमृत सरोवर का निर्माण कराया गया, जिसमें लबालब पानी भरा बताया गया, लेकिन आश्चर्य की बात है कि तालाब रातों-रात गायब हो गया। मामला रीवा जिले के त्योंथर के ग्राम पंचायत पूर्वा मनीराम का है। गांव में मुनादी कराई गई है कि जो भी व्यक्ति अमृत सरोवर को खोजेगा, उसे उचित इनाम दिया जाएगा। इस मामले की तीन बार जांच हो चुकी है। |