शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के नाम पर पांच लाख की ठगी का मामला सामने आया है। टीला जमालपुरा पुलिस ने आवेदन जांच के बाद धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक राम मंदिर के पीछे टीला जमालपुरा निवासी हरीश कुमार जायसवाल (25) की डीआईजी बंगला चौराहे के पास जूस की दुकान है। विगत 11 जनवरी 2025 को किसी अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें व्हाट्सएप पर एक लिंक भेजा। लिंक को टच करते ही वह एक ग्रुप में शामिल हो गए। ग्रुप में शामिल हरीसिंह नामक व्यक्ति ने दावा करते हुए हरीश से कहा कि यदि तुम स्टॉक मार्केट में निवेश करते हो तो वह हर महीने 200 से 500 फीसदी मुनाफा दिला देगा।
उसने अपने ही ग्रुप के एक व्यक्ति को केन्यान एसेटस नाम की साइट पर ट्रेडिंग खाता खुलवाने के लिए प्रस्तुत किया। उसके बाद उसे तीन अलग-अलग खाता नंबर भेजे। फरियादी हरीश ने उनमें एक-एक लाख रुपए तीन बार और 50-50 हजार रुपए चार बार करके ट्रांसफर किए। रकम ट्रांसफर करने की कॉपी भी फरियादी ने आवेदन के साथ संलग्न करते हुए बताया कि कुल पांच लाख रुपए निवेश करने के बाद वह ट्रेडिंग करने लगे। इसके बाद जालसाजों ने फरियादी से एक कंपनी के आईपीओ में रुपए लगवा दिए। अब वह उस पैसे को निकालने में नाकाम हो रहे हैं। आवेदन जांच के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।