प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की भोपाल यूनिट ने मंगलवार को रंजीत ऑटोमोबाइल्स की 27.30 करोड़ की प्रॉपर्टी को कुर्क किया है। उधर डीआरआई (डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस) की टीम ने भोपाल के लालघाटी से एक युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। उसे दोपहर में घर से हिरासत में लिया।
ईडी के अनुसार रंजीत ऑटोमोबाइल्स की 27.30 करोड़ की जिस प्रॉपर्टी को कुर्क किया गया है, वह संपत्ति मिसरोद इलाके में नेशनल हाईवे नंबर 12 पर स्थित है। ईडी ने पीएमएलए के तहत यह कार्रवाई रंजीत ऑटोमोबाइल्स द्वारा बैंक ऑफ बड़ौदा से लिए गए 34.36 करोड़ की कैश क्रेडिट लिमिट में धोखाधड़ी की शिकायत के बाद की है।
ईडी के अनुसार रंजीत ऑटोमोबाइल्स के संचालकों ने बैंक ऑफ बड़ौदा से व्यापार के लिए 34 करोड़ 36 लाख की क्रेडिट लिमिट बनवाई थी। इसके जरिए फर्म ने लोन लेकर उसे व्यापार में लगाने के बजाय अन्य कामों में खर्च कर दिया था।
डीआरआई ने युवक को हिरासत में लिया
वहीं दूसरी ओर मंगलवार को ही राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने भोपाल के लालघाटी इलाके में एक युवक को हिरासत में लिया है। जगदीश नाम के इस व्यक्ति को मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। डीआरआई को मुख्यालय से इस व्यक्ति के बैंक खातों में संदिग्ध ट्रांजैक्शन और उसके लिंक तस्करों से होने के इनपुट मिले थे। इस मामले में डीआरआई की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है।