भोपाल के वीआईपी रोड पर रात के समय कुछ युवकों ने हंगामा किया। इस दौरान उन्होंने नगर निगम के डस्टबिन तोड़े और उन्हें बड़ा तालाब में फेंक दिया। इसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आए हैं।
वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है, जो गुरुवार को सामने आया। इसमें दो से तीन युवक राजा भोज की प्रतिमा के सामने हंगामा करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान एक युवक डस्टबिन को तोड़ देता है और फिर कुछ हिस्सा तालाब में फेंकता है। बताया जाता है कि युवक शराब के नशे में थे। इस मामले में एमआईसी मेंबर आरके सिंह बघेल ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। दोषियों पर कार्रवाई करेंगे।

पेड़ काटने और डंपर से मुर्रम डलवाने के भी VIDEO
गुरुवार को पेड़ काटने और डंपर से मुर्रम डलवाने के दो वीडियो और सामने आए। इसे लेकर भी निगम अफसरों ने जांच कराने की बात कही है। बताया जाता है कि एक कर्मचारी अपने निजी फॉर्म हाउस में सरकारी डंपर से मुर्रम डलवा रहा था। इस दौरान किसी ने वीडियो बना लिए और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। वहीं, वार्ड-54 में पेड़ काटने के वीडियो भी सामने आए। निगमकर्मियों पर ही पेड़ कटवाने के आरोप लगे हैं।