इंदौर के चंदन नगर पुलिस के पास चार दिन पहले एक शिकायत आई, जिसकी गुरुवार को एफआईआर दर्ज की गई। शिकायत में मस्जिद में इमाम का काम करने वाले अब्दुल हसीम ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि आरोपी ने संपत्ति बेचने का भरोसा दिलाकर करीब 15 लाख रुपए की ठगी की। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार अब्दुल हसीम ने बताया कि वह मस्जिद में नमाज पढ़ाते हैं। इसी दौरान उनकी मुलाकात मोहम्मद वसीम उर्फ अदब टेलर पुत्र मोहम्मद रईस निवासी चंदन नगर से हुई। धीरे-धीरे वह घर आने लगा और बातचीत के दौरान बताया कि वह प्रॉपर्टी ब्रोकर का काम करता है और कई सौदे करवा चुका है। अदब टेलर ने अब्दुल हसीम को भी मकान दिलाने का भरोसा दिलाया।
इसके बाद अब्दुल हसीम ने एक प्रॉपर्टी बेची और पैसे दिए। अदब टेलर ने रानी पैलेस में जमीन दिलाने का आश्वासन दिया। 20 फरवरी 2025 को एक विक्रय अनुबंध भी कराया गया। लेकिन डॉक्यूमेंट तैयार होने के बाद भी अदब टेलर ने कब्जा नहीं दिलाया। जब अब्दुल हसीम ने सवाल किया, तो आरोपी टाल-मटोल करने लगा और पिछले 9 माह से झूठे आश्वासन देता रहा।
अब्दुल हसीम ने शिकायत में यह भी कहा कि जब उन्होंने अदब टेलर से पैसे वापस मांगे, तो उसने अपशब्द कहे और जान से मारने की धमकी दी। इसके साथ ही अब्दुल हसीम ने बताया कि उनके परिवार की भी जान को खतरा है।
इस मामले में पुलिस ने शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




