| महिला क्रिकेट विश्व कप के फाइनल से पहले राजधानी भोपाल में भारतीय टीम की जीत के लिए विशेष पूजा-अर्चना की गई। शनिवार को सेवा संकल्प युवा संगठन के युवाओं ने शीतलदास की बगिया स्थित भोलेनाथ मंदिर में अभिषेक किया और भारत की विजय की कामना की। |
| मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाणा अभी एक साल और पद पर बने रहेंगे। सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों के अनुरूप गृह विभाग ने उनका नाम दिसंबर 2025 तक सेवानिवृत्त होने वाले आइपीएस अधिकारियों की सूची से हटाने के आदेश जारी किए हैं। उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने पुलिस महानिदेशक को कम से कम दो वर्ष का कार्यकाल दिए जाने के दिशा-निर्देश दिए थे। |
| रायसेन रोड पर मुख्यमंत्री के काफिले के सामने एक तेज रफ्तार कार खंभे से टकराकर पलट गई। मुख्यमंत्री का काफिला पटेल नगर से आनंद नगर की ओर जा रहा था, तभी सिद्धार्थ लेक सिटी के सामने रान्ग साइड से आ रही एक तेज रफ्तार कार अचानक सामने आई, वहीं जब मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे रोकने का प्रयास किया तो कार डिवाइडर पर टकराकर पलट गई। |
| मुरैनाः जिले में आंगनबाड़ी भवन मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे हैं। 720 आंगनबाड़ी केंद्रों के पास भवन तक नहीं है। इनमें से अधिकांश किराए के छोटे-छोटे कमरों में चल रहे हैं। |
| देवास। शहर के मुखर्जीनगर में रहने वाली कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा शनिवार को देवास-इंदौर रेलवे ट्रैक पर चाणक्यपुरी रेलवे क्रासिंग के पास घायल अवस्था में मिली। उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर कर दिया गया। छात्रा के हाथ में गंभीर चोट है। |
| जबलपुर के मालवीय चौक स्थित अंजुमन इस्लामिया वक्फ बोर्ड के शुक्रवार को छुट्टी के आदेश के बाद से विवाद की स्थिती बन गई थी, जैसे ही आदेश वायरल हुआ प्रशासन व शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने स्कूल पहुंचकर ताल तुड़वाकर आदेश वापस लेने के लिए कहा। अंजुमन स्कूल में लगभग 700 बच्चे है। जिसमें से जुमे की नमाज के कारण छात्रों की संख्या उंगलियों पर होती है। ये केवल एक स्कूल का मामला नहीं है, बल्कि वक्फ बोर्ड के चार स्कूल संस्कारधानी में है। जहां शुक्रवार को जुमे के कारण छुट्टी होती है, रविवार को हाफ टाइम स्कूल लगता है। स्कूल की छुट्टी के मामले को लेकर नेताओं ने एंट्री कर ली है। |