भोपाल के कमला नगर इलाके में रहने वाली एक एनजीओ की महिला एसोसिएट डायरेक्टर के घर से 25 लाख रुपए का सोना चोरी हो गया है। दो महीने पहले उनकी मां ने उन्हें सोने के दो बिस्किट हिस्से में दिए थे, जिन्हें उन्होंने घर के बेडरूम में रखी अलमारी के लॉकर में रख दिया था। दीपावली से पहले जब उन्होंने सोना चेक किया तो वह गायब था।
जिसकी शिकायत आवेदन के माध्यम से उन्होंने थाने में की थी। आवेदन की लंबी जांच के बाद कमला नगर पुलिस ने गुरुवार को एफआईआर दर्ज की है। संदेह के आधार पर फरियादिया के घर काम करने वाली तीन नौकरानियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
टीआई निरूपा पांडे ने बताया कि निर्वता रघुवंशी गोमती कॉलोनी में रहती हैं और एक एनजीओ में बतौर एसोसिएट डायरेक्टर काम करती हैं। पैतृक संपत्ति में हिस्से के तौर पर उनकी मां दो महीने पहले 25 लाख रुपए कीमत के दो सोने के बिस्किट दिए थे। जिसे उन्होंने अलमारी के लॉकर में रख दिया था। दीपावली से एक दिन पूर्व उन्होंने सोने के बिस्किट चेक किए, जिससे वे जेवरात बनवाना चाहती थीं।
तीनों नौकरानियों के नाम एफआईआर में संदेही के तौर पर दर्ज किया
रखे गए स्थान पर बिस्किट नहीं मिलने पर उन्होंने थाने में शिकायत की। संदेही के तौर पर उन्होंने घर में काम करने वाली अपनी तीन नौकरानियों के नाम बताए थे। पुलिस ने संदेही के तौर पर तीनों का नाम एफआईआर में दर्ज किया है। पुलिस जल्द पूरे मामले का खुलासा करने की बात कह रही है।




