सागर के देवरी में नेशनल हाईवे-44 पर स्थित होटल के बाहर कंटेनर ड्राइवरों के साथ कुछ युवकों ने जमकर मारपीट की। कंटेनरों पर फायरिंग की गई। वारदात देख मौके पर हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मारपीट में घायल तीन ड्राइवरों को अस्पताल भेजा। कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को अभिरक्षा में लिया है।
जानकारी के अनुसार, सोमवार की देर रात देवरी के सिलारी तिराहे के पास स्थित होटल के बाहर कुछ लोग अलाव ताप रहे थे। इसी दौरान कंटेनर ड्राइवरों से चाय पीने को लेकर कहासुनी हो गई। कहासुनी के दौरान विवाद बढ़ गया। जिसमें युवकों ने कंटेनर ड्राइवर गणेश निवासी धौलपुर, बृजकिशोर ठाकुर निवासी उत्तरप्रदेश और अमित ठाकुर निवासी धौलपुर के साथ मारपीट कर दी। फायरिंग भी की गई।
ड्राइवर दिल्ली से रायपुर जा रहा था
वारदात की सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। बताया जा रहा है कि कंटेनर ड्राइवर दिल्ली से रायपुर जा रहा था। वह चाय पीने के लिए होटल पर रुका था। तभी कुछ युवक मौके पर पहुंचे और विवाद करने लगे।
एक आरोपी को पकड़ा, शेष की तलाश कर रहे
देवरी थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह बुंदेला ने बताया कि मामले ड्राइवर की शिकायत पर 6 नामजद हर्ष यादव, नमन मिश्रा, आदित्य, राज, कपिल सोनी, आलोक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया है। एडिशनल एसपी लोकेश सिंहा ने बताया कि अलाव तापने के दौरान चाय पीने को लेकर कहासुनी हुई थी। जिसके बाद विवाद हुआ है। मामले में एक आरोपी को अभिरक्षा में लिया गया है। शेष आरोपियों की तलाश की जा रही है।




