Sunday, November 23, 2025
23.1 C
Bhopal

पत्नी ने पति को मारकर लाश ट्रॉली बैग में डाला

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में मुंबई से लौटी पत्नी ने अपने पति को मार डाला। मर्डर के बाद लाश को कंबल से लपेटा और ट्रॉली बैग में डाल दिया। बैग को घर में छिपा दिया। मर्डर के बाद रातभर में घर में रही, फिर अपनी बेटी कॉल कर कहा कि मैंने तुम्हारे पिता को मार दिया। मामला दुलदुला थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम संतोष भगत (43) है, जो भिंजपुर गांव का रहने वाला था। संतोष भगत के मुंह और हाथों में खून लगा है। आशंका है कि किसी धारदार हथियार से पत्नी ने हत्या की है। मर्डर के बाद मुंबई भाग गई। पुलिस की टीम पकड़ने के लिए महाराष्ट्र गई है।

जानिए क्या है पूरा मामला ?

दरअसल, 7 नवंबर को संतोष भगत और उसकी पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था। इसी दौरान संतोष भगत की पत्नी ने कोरबा में रहने वाली अपनी मंझली बेटी को फोन किया। बेटी ने अपनी मां का फोन उठाया तो माता-पिता की लड़ाई झगड़े की आवाज आ रही थी।

बेटी ने हेल्लो-हेल्लो बोला, लेकिन कोई जवाब नहीं आया। इसके कुछ देर बाद फोन कट गया। संतोष भगत की मंझली बेटी ने विवाद को लेकर ज्यादा गौर नहीं किया। सोचा कि हमेशा माता-पिता के बीच लड़ाई होती है।

इसके दूसरे दिन यानी 8 नवंबर को आरोपी मां ने फिर अपनी मंझली बेटी को फोन किया। मां ने फोन से बताया कि मैंने तुम्हारे पिता की हत्या कर दी है। शव को ट्रॉली बैग में डालकर घर पर रख दिया है। इसके बाद मां ने फोन काट दिया।

घर में ट्रॉली बैग में मिला शव

मंझली बेटी ने पुलिस से बताया कि मां की बातों को सुनकर वह घबरा गई। वह अपने पति के साथ 9 नवंबर को भिंजपुर गांव अपने मायके आई। अपने बड़े पिता विनोद मिंज को मामले की जानकारी दी। विनोद मिंज ने फौरन मर्डर की बात सुनते ही दुलदुला पुलिस को सूचना दी।

पुलिस मौके पर पहुंची और संतोष भगत के घर की तलाशी ली। तलाशी में पुलिस को घर में लाल रंग का ट्रॉली बैग मिला। बैग को पुलिस ने खोलकर देखा तो संतोष भगत की लाश मिली। शव को कंबल से ढंककर बंद कर दिया गया था। लाश मिलने के बाद पुलिस ने FIR दर्ज की। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

मुंबई से लौटी थी गांव, मारकर फिर भाग गई

मामले में दुलदुला पुलिस ने बताया कि संतोष भगत (43) और विनोद मिंज (45) दोनों भाई हैं। संतोष भगत अपनी पत्नी के साथ भिंजपुर में रहता था। उसके तीन बच्चे हैं, जिनकी शादी हो गई है। वे भी बाहर रहते हैं। संतोष भगत की पत्नी मुंबई में काम करती है। बीच-बीच में गांव आती रहती थी। कुछ नहीं पहले ही गांव लौटी थी।

जशपुर SSP शशि मोहन सिंह ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। साथ ही आरोपी पत्नी की तलाश की जा रही है। पुलिस की टीम महाराष्ट्र के लिए रवाना हो गई है। गिरफ्तारी के बाद ही हत्या के कारणों का खुलासा हो पाएगा।

Hot this week

मंत्री सारंग बोले- अरशद मदनी की भी जांच होनी चाहिए

अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर हुई कार्रवाई को लेकर जमीयत उलेमा-ए-हिंद...

पति से परेशान पत्नी ने अपनी बेटी के साथ मिलकर पति की कर दी हत्या

नौरोजाबाद। जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र के सिंघवाड़ा गांव...

होल्कर कॉलेज के छात्र की कुंड में डूबने से मौत

इंदौर के सिमरोल क्षेत्र में शनिवार को लोधिया कुंड...

मामूली बात पर युवक को चाकू मारे

इंदौर के आजाद नगर में गौतम बस ट्रैवल्स के...

Topics

मंत्री सारंग बोले- अरशद मदनी की भी जांच होनी चाहिए

अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर हुई कार्रवाई को लेकर जमीयत उलेमा-ए-हिंद...

पति से परेशान पत्नी ने अपनी बेटी के साथ मिलकर पति की कर दी हत्या

नौरोजाबाद। जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र के सिंघवाड़ा गांव...

होल्कर कॉलेज के छात्र की कुंड में डूबने से मौत

इंदौर के सिमरोल क्षेत्र में शनिवार को लोधिया कुंड...

मामूली बात पर युवक को चाकू मारे

इंदौर के आजाद नगर में गौतम बस ट्रैवल्स के...

भोपाल में रिश्ते के भाई ने किया दुष्कर्म

भोपाल के शाहपुरा इलाके में वीडियो वायरल करने की...

बिना नंबर की कार में मिली शराब

इंदौर में ट्रैफिक पुलिस की चेकिंग के दौरान एक...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img