भोपाल के करीब 25 इलाकों में मंगलवार को 2 से 6 घंटे तक बिजली कटौती होगी। बिजली संबंधित जरूरी काम पहले से निपटा लें। ताकि परेशानी का सामना न करना पड़े।
इन इलाकों में पड़ेगा असर
- सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक नदीम रोड, इब्राहिमपुरा, सुल्तानिया रोड एवं आसपास।
- सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक न्यू कबाड़-खाना, हमीदिया रोड, शिवालिक, एमएलए रेस्ट हाउस, अल्पना टॉकीज के आसपास।
- सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक विनीत कुंज B सेक्टर, पार्क सेरेना कॉलोनी एवं आसपास के इलाके।
- सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बरखेड़ी-कलां एवं आसपास।
- सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक तिलक नगर, लक्ष्मी परिसर, चंद्रिका नगर, प्रियदर्शनी, फॉरच्यून ग्लोरी फेस-1 और 2, गुजराती कॉलोनी, डीके कॉटेज, ड्रीम ग्लोरी, लोट्स फेस-1 एवं आसपास के इलाके।
- दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक बड़वई-कलां, विष्णु हाइटेक सिटी, सुमित्रा विहार, वरुण सोसायटी एवं आसपास।




