इंदौर के आजाद नगर में गौतम बस ट्रैवल्स के डिपो के पास एक युवक पर तीन आरोपियों ने हमला कर दिया। आरोपियों ने युवक की बुरी तरह पिटाई की और उनमें से एक ने चाकू से वार किया। घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। शिकायत दर्ज होने पर आजाद नगर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें हिरासत में ले लिया है।
वीडियो सोशल मीडिया पर आया सामने
आजाद नगर पुलिस ने सुरेश पुत्र चीनक चौधरी (निवासी ग्राम मंझारिया) पर हुए हमले के मामले में कार्रवाई करते हुए शनिवार रात तीन आरोपियों हर्ष पुत्र मनीष सोनकर (निवासी दुर्गा नगर), सचिन पुत्र बालकिशन शर्मा (निवासी पालदा) और शक्ति उर्फ छोटू पुत्र बालकिशन शर्मा (निवासी पालदा) के खिलाफ चाकूबाजी और मारपीट का केस दर्ज किया है। घटना के समय का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर सामने आया है।

गलती से हाथ लगने पर हुआ विवाद
सुरेश, जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश का निवासी है, ने बताया कि वह गौतम ट्रैवल्स की बस से उतरकर नाश्ता करने जा रहा था। इसी दौरान उसका हाथ गलती से हर्ष को छू गया, जिसके बाद हर्ष ने अपशब्द कहना शुरू कर दिए। थोड़ी ही देर में उसके दो साथी भी वहां पहुंच गए और तीनों ने मिलकर सुरेश के साथ हाथ-मुक्कों से मारपीट की। इसी दौरान सचिन ने चाकू से सुरेश पर हमला कर दिया, जिससे उसके पेट में गंभीर चोट आई।
चोट लगने पर उसके साथी हितेश और विकास उसे लेकर एमवाय अस्पताल पहुंचे। अस्पताल से पुलिस को सूचना मिलने पर सुरेश के बयान दर्ज किए गए। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया।




