Saturday, January 3, 2026
11.1 C
Bhopal

हनी ट्रैप गैंग का खुलासा जिसकी मास्टरमाइंड एक युवती है

जबलपुर पुलिस ने एक हनी ट्रैप गैंग का खुलासा किया है, जिसकी मास्टरमाइंड एक युवती है। यह गैंग इंस्टाग्राम पर युवकों से दोस्ती कर उन्हें मिलने के लिए बुलाती और ब्लैकमेल कर रुपए वसूलती। दो युवकों की शिकायत पर लार्डगंज थाना पुलिस ने युवती सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

गैंग की मास्टरमाइंड युवती नरसिंहपुर जिले के करेली की रहने वाली है, जो करीब तीन महीने से जबलपुर में किराए से रह रही थी। चौंकाने वाली बात यह है कि इसमें दो कॉन्स्टेबल की भी भूमिका सामने आ रही है कि वे मौके पर पहुंच कर इनकी मदद करते थे।

मामले की गंभीरता देखते हुए एसपी ने दोनों कॉन्स्टेबल को लाइन अटैच कर दिया है, जबकि युवती सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।

बेलखेड़ा का युवक हनी ट्रैप में ऐसे फंसा जबलपुर के बेलखेड़ा निवासी 19 वर्षीय युवक की इंस्टाग्राम पर एक युवती से दोस्ती हुई। युवती ने अपना नाम रागिनी शर्मा बताया और मोबाइल पर लगातार चैटिंग के बाद युवक को मिलने के लिए जबलपुर बुला लिया। उसने कहा कि वह जल्द ही नरसिंहपुर लौटने वाली है, इसलिए अभी मिलना बेहतर रहेगा।

शनिवार को युवक अपने रिश्ते के भाई के साथ विजय नगर पहुंचा। तीनों ने होटल में चाय पी, जिसके बाद युवती उन्हें शताब्दीपुरम स्थित एक घर में ले गई। वहां पहुंचते ही उसने खाने-पीने का सामान और बीयर लाने को कहा। इसके बाद युवक का भाई बाहर चला गया।

इस बीच युवती ने मौका पाकर अपने दो साथियों को फोन कर बुला लिया। करीब 10 मिनट बाद दोनों युवक वहां पहुंचे और दरवाजा खटखटाया। जैसे ही युवती ने दरवाजा खोला। दोनों अंदर घुस आए। गाली-गलौज की और युवक से मारपीट कर उसका वीडियो बनाने लगे।

एक लाख रुपए दो, नहीं तो रेप का केस युवती के फोन करने पर मौके पर आए दोनों आरोपी साहिल और विवेक युवक को धमकाने लगे कि तुरंत एक लाख रुपए की व्यवस्था करो, नहीं तो न सिर्फ युवती के साथ वाला वीडियो वायरल होगा, बल्कि रेप का मामला भी दर्ज करा देंगे। इसी दौरान शिकायतकर्ता का भाई भी कमरे में पहुंच गया। युवती ने दोनों भाइयों को डराते हुए कहा कि अभी तुरंत कहीं से भी एक लाख रुपए ऑनलाइन मंगवाकर दो, वरना सीधे जेल जाने के लिए तैयार रहो।

डरे दोनों भाइयों ने जबलपुर में रहने वाले अपने परिजनों को सारी बात बताईं। परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे। जब उन्होंने रुपए देने से इनकार किया तो युवती और उसके दोनों साथी भड़क गए और यादव कॉलोनी पुलिस चौकी में तैनात दो आरक्षकों को बुला लिया।

पांच मिनट में पहुंच गए दोनों कॉन्स्टेबल

आरोपी विवेक के कॉल करते ही सिर्फ पांच मिनट में दो पुलिस आरक्षक शताब्दीपुरम पहुंच गए, जबकि सामान्य हालात में चौकी से वहां पहुंचने में 10 से 15 मिनट लगते हैं। मौके पर पहुंचकर युवती ने पुलिस को बताया कि दोनों युवक उसे कमरे में बुलाकर छेड़खानी कर रहे थे।

शिकायतकर्ता का आरोप है कि पुलिस कर्मियों ने भी उन्हें धमकाया। कहा- यहां क्या चल रहा है? युवती की शिकायत पर सीधे जेल जाओगे। इस धमकी से दोनों युवक और घबरा गए, जिसके बाद मौके पर पहुंचे युवक के परिजनों ने मामले की जानकारी एसपी संपत उपाध्याय को दी। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी ने तुरंत कोतवाली सीएसपी रितेश कुमार शिव को जांच के आदेश दिए।

आरक्षकों ने अफसरों को नहीं दी जानकारी

युवती के आरोप और घटनाक्रम पर जिस तेजी से यादव कॉलोनी चौकी के दो आरक्षक मौके पर पहुंचे, उस पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। शिकायतकर्ता ने अधिकारियों को बताया कि युवती द्वारा छेड़छाड़ का आरोप लगाते ही पुलिस कुछ ही मिनटों में उसी बिल्डिंग में पहुंच गई, जबकि सामान्य हालात में इतनी जल्दी कार्रवाई तभी संभव होती है, जब पहले से किसी प्रकार की सूचना या तालमेल हो।

सीएसपी ने जांच की तो सामने आया कि दोनों आरक्षकों ने घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को नहीं दी। साथ ही महिला से जुड़ी शिकायत होने के बावजूद वे बिना महिला पुलिसकर्मी के ही मौके पर पहुंचे, जो नियमों का उल्लंघन है।

जबलपुर के रहने वाले हैं दोनों आरोपी

सीएसपी रितेश कुमार शिव के अनुसार, आरोपी विवेक संजीवनी नगर का रहने वाला है और ऑटो चलाता है, जबकि साहिल बर्मन प्राइवेट जॉब करता है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इन तीनों के अलावा गैंग में और कितने लोग शामिल हैं। अब तक कितने युवकों को ब्लैकमेल कर उनसे रुपए वसूले गए हैं। साथ ही यह पता लगाया जा रहा है कि युवती जबलपुर में कहां और किसके साथ रहती थी।

एसपी ने दोनों आरक्षकों को लाइन अटैच किया सीएसपी रितेश कुमार शिव की प्राथमिक जांच के आधार पर एसपी संपत उपाध्याय ने यादव कॉलोनी चौकी में तैनात आरक्षक सचिन जैन और सिद्धार्थ को लाइन अटैच कर दिया है। जांच में यह भी पता लगाया जा रहा है कि क्या दोनों पुलिसकर्मी इस हनी ट्रैप केस में प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से शामिल थे।

जबलपुर में हनी ट्रैप गिरोह के खुलासे और आरक्षकों की संभावित संलिप्तता को देखते हुए एसपी ने मामला गंभीर मानते हुए तुरंत कार्रवाई की। माना जा रहा है कि जांच में दोषी पाए जाने पर दोनों पर निलंबन की कार्रवाई भी हो सकती है।

Hot this week

भोपाल के 35 इलाकों में कल बिजली कटौती

भोपाल के करीब 35 इलाकों में शनिवार को 3...

जुए में रकम हारने के बाद गार्ड का सुसाइड

बिलखिरिया इलाके में जुए में 70 हजार रुपए हार...

भोपाल के अरेरा हिल्स में युवक की मौत

भोपाल के अरेरा हिल्स थाना क्षेत्र में एक 21...

भोपाल में जेसीबी की टक्कर से युवक की मौत

भोपाल के सूखी सेवनिया इलाके में एक जेसीबी ने...

भोपाल में ज्वेलर्स की दुकान में दिनदहाड़े चोरी

भोपाल के सबसे व्यस्त और संवेदनशील इलाकों में शामिल...

Topics

भोपाल के 35 इलाकों में कल बिजली कटौती

भोपाल के करीब 35 इलाकों में शनिवार को 3...

जुए में रकम हारने के बाद गार्ड का सुसाइड

बिलखिरिया इलाके में जुए में 70 हजार रुपए हार...

भोपाल के अरेरा हिल्स में युवक की मौत

भोपाल के अरेरा हिल्स थाना क्षेत्र में एक 21...

भोपाल में जेसीबी की टक्कर से युवक की मौत

भोपाल के सूखी सेवनिया इलाके में एक जेसीबी ने...

भोपाल में ज्वेलर्स की दुकान में दिनदहाड़े चोरी

भोपाल के सबसे व्यस्त और संवेदनशील इलाकों में शामिल...

अंबेडकर की तस्वीर जलाने पर FIR

ग्वालियर में डॉ. भीमराव अंबेडकर का फोटो जलाने और...

इंदौर में डॉक्टर के साथ मारपीट, महिला मित्र से अभद्रता

भंवरकुआ थाना क्षेत्र में एक डॉक्टर के साथ मारपीट...

नाम बदलकर युवती से दोस्ती, फिर दुष्कर्म किया

इंदौर के पास बड़गोदा थाना क्षेत्र में एक युवती...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img