मुरैना जिले की नूराबाद थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी जवाहर उर्फ कल्ला गुर्जर को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी प्रसिद्ध धार्मिक स्थल करह धाम के पास छुपा हुआ था। पुलिस ने उसके कब्जे से कट्टा और जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं।
धनेला गांव में 29 जून 2025 को जमीन को लेकर जवाहर उर्फ कल्ला गुर्जर और गजेंद्र गुर्जर के बीच विवाद बढ़ते-बढ़ते गोलीबारी में बदल गया था। घटना में दोनों पक्षों से एक-एक व्यक्ति घायल हुआ। विवाद के तत्काल बाद नूराबाद थाना पुलिस ने दोनों तरफ से क्रॉस मामला दर्ज कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन मुख्य आरोपी जवाहर तब से फरार था।
करह धाम के पास छिपा मिला आरोपी मामले की तलाश में जुटी पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी करह धाम के आसपास के इलाके में छिपा है। टीम ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद हुए, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया।
नूराबाद थाना प्रभारी सौरभ पूरी ने बताया कि “धनेला गांव में हुई गोलीबारी के बाद क्रास हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया था। सभी अभियुक्त गिरफ्तार किए जा चुके थे। केवल मुख्य आरोपी जवाहर की गिरफ्तारी शेष थी, जिसे आज पकड़ लिया गया है।”




