आपका एम.पी

इंदौर में अस्थायी नंबर से दौड़ा रहे थे डेमो कार, तीन गाड़ियां जब्त

यातायात पुलिस ने सोमवार को डेमो कारों के विरुद्ध कार्रवाई की। पुलिस ने तीन कार जब्त कर शोरूम संचालक को नोटिस भेजा है। डीसीपी महेशचंद जैन ने अस्थायी नंबर से चल रही सभी कार-बाइक की जांच भी बैठा दी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

एडिशनल डीसीपी अनिल पाटीदार सोमवार शाम वाहन चेकिंग करने जा रहे थे। अचानक एक डेमो कार एडीसीपी को ओवरटेक कर आगे निकली। कार पर पांच डिजिट में नंबर लिखे थे। सूबेदार काजिव रिजवी ने पीछा कर कार पकड़ी। पुलिस ने शोरूम के बाहर खड़ी तीन कारों को जब्त किया। डीसीपी ने कारों की जांच करवाई तो पता चला उनके आरएलवीडी के भी चालान लंबित हैं। नियमानुसार डेमो कार का 14 दिन का अस्थायी नंबर मिलता है। पुलिस का दावा है संचालक अवधि के बाद भी टीआर नंबर से ही कारें चला रहे है।

नंबर की जगह लिखा था फौजी – पुलिस ने एक लक्जरी कार को पकड़ा। उस पर नंबर के स्थान पर फौजी लिखा था। चालक अमन ठाकुर (गुमाश्ता नगर) ने बताया कि पिता बद्री सिंह 1990 में फौज से रिटायर हुए थे। कार नंबर जीजे 12बीएफ 4321 है लेकिन शौक में फौजी लिखवा लिया था। पुलिस ने 10 हजार रुपये का जुर्माना ठोंका है। एनर्जी ड्रिंक रेडबुल कंपनी का प्रचार कर रही कार पर दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। डीसीपी के मुताबिक कार पर गोवा के नंबर लिखे थे और मोडिफाइ करवाकर कंपनी का प्रचार कर रहे थे।

40 लाख की चोरी में नौकरानी का हाथ

इंदौर। सागर विहार निवासी ट्रांसपोर्ट व्यवसायी अशोक झा के घर से 40 लाख रुपये के आभूषण चुराने वाले गिरोह को हीरानगर थाना पुलिस ने पकड़ा है। चोरी की साजिश नौकरानी सुमित्रा ने की थी। उसने भाई प्रभु को आभूषणों के बारे में बताया और मौका देख पूरा घर साफ कर दिया। हीरानगर थाना पुलिस के मुताबिक वारदात के वक्त अशोक परिवार सहित सांवरिया सेठ के दर्शन करने गए थे। पिछले रविवार लौटे तो चोर घर में ही थे। झा को आता हुआ देख चोरों ने दरवाजा बंद किया। झा ने पुलिस को खबर की लेकिन आधे घंटे तक कोई नहीं आया। चोर चाकू व राड से हमला कर फरार हो गए। जांच में पता चला सुखलिया में खाली प्लाट पर झोपड़ी बना रहने वाली सुमित्रा झा के घर में साफ-सफाई का काम करती थी। उसे पता था कि झा के घर में काफी आभूषण हैं। उसने भाई प्रभु को बताया कि झा बाहर गए हैं। प्रभु टांडा से गैंग लेकर आया। पुलिस ने प्रभु व दो साथियों को पकड़ लिया है। आभूषण बरामद करने के लिए टांडा में दबिश चल रही है।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770