बाग सेवनिया इलाके में 21 दिन पहले महिला से सोने की चेन झपटने वाले बदमाश का अब पुलिस को अहम सुराग मिला है। घटना के बाद पुलिस लगातार केस पर काम कर रही थी। हाल ही में आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगालने पर आरोपी वारदात से पहले स्पॉट पर रैकी करता दिखाई दिया है। इसके बावजूद बदमाश अभी तक पुलिस की पकड़ से दूर है। मौके की फुटेज में दिख रहा है कि आरोपी चोरी की बाइक से घूमता नजर आ रहा है।

स्कूल से लौट रही महिला को बनाया था निशाना बसंत कुंज निवासी तरण सहगल की पत्नी वर्षा सहगल तीन हफ्ते पहले बच्चों का आधार अपडेट कराने साकेत नगर स्थित प्राइवेट स्कूल गई थीं। प्रक्रिया पूरी होने के बाद बच्चों को स्कूल वैन से भेजकर वे एक्टिवा से घर लौट रही थीं। इसी दौरान एम्स और एम्प्री (आरआरएल) मार्ग के बीच पीछे से आई काली पल्सर बाइक पर सवार नकाबपोश युवक ने डेढ़ तोला सोने की चेन झपट ली और फरार हो गया।
चोरी की बाइक का इस्तेमाल होने की आशंका मौके की फुटेज में दिख रहा है कि आरोपी एक काली पल्सर पर था, जिसकी आगे जांच में बाइक चोरी की होने की आशंका जताई जा रही है। इससे पुलिस की खोज और मुश्किल हो गई है।




