भोपाल में रंगपंचमी पर सरकारी अवकाश रहेगा
रंगों के त्योहार होली पर मस्ती के लिए 4 दिन की सरकारी छुटि्टयां मिलेगी। राजधानी भोपाल में रंगपंचमी पर स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। ऐसे में धुलेंडी से रंगपंचमी के बीच 4 दिन सरकारी छुट्टी रहेगी।भोपाल में रंगपंचमी (22 मार्च) को स्थानीय अवकाश रहेगा। इससे पहले 18 मार्च को धुलेंडी, 19 मार्च को शनिवार और 20 मार्च को रविवार होने से छुट्टी रहेगी। पांच दिन में सिर्फ एक दिन 21 मार्च सोमवार को सरकारी ऑफिस खुलेंगे।भोपाल में इन दिनों भी स्थानीय अवकाशइस साल 31 अगस्त को गणेश चतुर्थी, 25 अक्टूबर को दीपावली का दूसरा दिन के लिए संपूर्ण भोपाल जिले में स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। इसके साथ ही 3 दिसंबर को भोपाल गैस त्रासदी स्मृति दिवस पर केवल भोपाल शहर के लिए स्थानीय अवकाश घोषित है।4 दिन की छुट्टी लेते हैं तो 10 दिन मिलेंगेयदि आप होली पर 4 दिन की छुट्टी लेते हैं तो आप पूरे 10 दिन मजे कर सकते हैं। 18 मार्च से 27 मार्च तक केवल 21, 23, 24 और 25 मार्च को ही ऑफिस खुलेंगे। बाकी दिनों में धुलेंडी-रंगपंचमी और दो-दो शनिवार-रविवार रहेंगे।