थाना कोलार पुलिस ने बैंक, एटीएम एवं घर का ताला तोडकर नकबजनी करने वाले शातिर नकबजन को किया गिरफ्तार
*कुल 03 मामलो का किया खुलासा, लगभग 08 लाख रूपये का मशरूका किया बरामद* भोपाल : दिनांक 04/04/2022- थाना क्षेत्र मे संपत्ति संबंधी अपराधो के आरोपियो की धरपकड हेतु वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन मे एक टीम का गठन किया गया था। उक्त टीम ने शातिर नकबजन को गिरफ़्तार कर लगभग 8 लाख रुपये का माल बरामद करने मे सफ़लता प्राप्त की है। दिनांक 03/04/2022 को संपत्ति संबंधी अपराधियो की तलाश के दौरान जानकारी प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति जेके रोङ पर एक कार सस्ते दाम पर बेचने की फिराक मे घूम रहा है कि सूचना उपरांत पुलिस बल जेके रोङ पहुंचा जहां एक व्यक्ति नीले रंग की बलेनो कार क्रमाँक MP04CY9162 के साथ दिखा जो पुलिस बल को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे पुलिस बल द्वारा मय कार क्रमांक MP04CY9162 के घेराबन्दी कर पकङा आरोपी का नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम प्रदीप सूर्यवंशी पिता जयराम सूर्यवंशी उम्र 24 साल निवासी ग्राम सेमरी बाजाफ थाना रातीबङ हाल पता म.न.108 मनोज कुशवाहा का मकान शिरङीपुरम कोलार रोङ भोपाल का रहने वाला बताया। उक्त कार के सबंध मे पूछताछ पर कभी कुछ कभी कुछ बताया हिकमत अमली से पूछताछ करने पर बताया कि करीबन 20 दिन पहले शिरङीपुरम कोलार रोङ भोपाल के मकान का ताला तोङकर मकान के अन्दर रखी कार की चाँवी चुराकर मकान के सामने खडी उक्त कार चोरी करना बताया जो थाना कोलार रोङ के अपराध क्र 239/2022 धारा 457.380.भादवि का होने से मोके पर कार क्रमांक MP04CY9162 मय कार की चाबी व ताला तोडने के उपयोग मे लाया गया पेचकस तथा गेती जप्त कर आरोपी को को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से बारिकी से पूछताछ करने पर आरोपी ने दिनांक 19-20/02/22 की रात्रि के समय मंदाकिनी कोलार रोड स्थित यूको बैंक का ताला तोडकर अंदर जाकर चोरी करने का प्रयास स्वीकार किया जिसने बताया कि केस लाकर न खुल पाने के कारण बिना चोरी किये एक बैंक की सील चुराकर वहां से चला गया था इस संबंध मे थाना कोलार रोड मे अपराध क्रमांक 143/22 धारा 457 भादवि का दर्ज होना पाया गया । बाद आरोपी से घटना के समय पहने गये कपडे जूते एवं चोरी की गई बैंक की सील जप्त की गई । आरोपी द्वारा बैंक का ताला तोडने मे भी पेचकस व गेती का उपयोग किया था जो पूर्ववर्ती अपराध मे जप्त है। आरोपी ने पूछताछ मे इसके अतिरिक्त थाना टीटी नगर भोपाल क्षेत्र मे भी दिनांक 23/02/2022 को ओल्ड एमएलए क्वार्टर जहावर चौक स्थित पीएनबी बैंक के एटीएम मशीन को तोडकर कर चोरी करने का प्रयास की घटना स्वीकार किया है जिसके संबंध मे थाना टीटी नगर मे अप.क्रमांक 117/22 धारा 379,511 भादवि का पंजीबद्ध पाया गया । आरोपी द्वारा एटीएम तोडने मे जिस पेचकस व गेती का उपयोग किया गया था उसे थाना कोलार रोड के अपराध क्रमांक 239/22 धारा 457,380 भादवि मे जप्त किया जा चूका है। आरोपी इंजीनियरिंग कर चूका है तथा बहुत जल्द पैसा कमाने के लिये चोरी करने का रास्ता अपनाया था । *गिरफ्तार आरोपी का नाम-* प्रदीप सूर्यवंशी पिता जयराम सूर्यवंशी उम्र 24 साल निवासी ग्राम सेमरी बाजाफ थाना रातीबङ हाल पता म.न.108 मनोज कुशवाहा का मकान शिरङीपुरम कोलार रोङ भोपाल *जप्त मशरूका-* एक मारूति बलेनो कार कार क्रमांक MP04 CY 9162 कुल कीमती 800000/- रूपये तथा कार की चाबी व ताला तोडने के उपयोग मे लाया गया पेचकस तथा गैती। *सराहनीय भूमिका –* आरोपी की गिरफ्तारी व अपराधो के खुलासे मे थाना प्रभारी निरी. चंद्रकांत पटेल उप निरी जसवन्त सिह , उप निरी जगन्नाथ सिह, प्रआर 2941कैलाश जाट, आर कुवरबहादुर , आर देवेन्द्र पडोलिया की सराहनीय भूमिका रही है । *आपराधिक रिकार्ड-* प्रदीप सूर्यवंशी पिता जयराम सूर्यवंशी उम्र 24 साल निवासी ग्राम सेमरी बाजाफ थाना रातीबङ हाल पता म.न.108 मनोज कुशवाहा का मकान शिरङीपुरम कोलार रोङ भोपाल क्रमांक अप.क्रमांक धारा थाना 1 239/22 457.380.भादवि कोलार रोड 2 143/22 457 भादवि कोलार रोड 3 117/22 379,511 भादवि टीटी नगर