E paperअपराधआपका एम.पीटॉप-न्यूज़

मिसरोद पुलिस को मिली सफलता

चोरी के 3 वाहन कीमती 1.5 लाख रूपये बरामद ।  चोरी करने वाले 3 विधिविरूद्ध बालक पुलिस अभिरक्षा मे ।  पूर्व मे मंडीदीप , औबेदुल्लागंज जिला रायसेन मे भी दिया था बारदात को अंजाम ।  पार्किंग के बाहर खड़ी मोटर साइकिलो के लाँक तोड़ कर करते थे चोरी । वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन मे वाहन चोरी पर अंकुश लगाने के लिये विशेष अभियान चलाया जा रहा है जो वरिष्ठ अधिकारियो के कुशल मार्गदर्शन मे इस अभियान के तारतम्य मे थाना प्रभारी मिसरोद के नेतृत्व मे विशेष पुलिस टीम का गठन कर थाना क्षेत्र मे हुई वाहन चोरियो का किया खुलासा । *घटना का संक्षिप्त विवरण -* थाना मिसरोद मे दिनांक 14.04.22 को हीरो होण्डा पैशन प्रो क्रमांक एम पी 04 एम एक्स 5874 निरामय अस्पताल के सामने से चोरी जाने की घटना एवं दिनांक 23.04.22 को हीरो होण्डा स्पलण्डर प्रो बीडीए कालोनी सलैया से चोरी जाने की घटना तथा थाना बागसेवनिया मे दिनांक 21.04.22 को स्पलण्डर काले रंग की क्रमांक एम पी 04 एम एम 5576 पंजाब नेशनल बैंक होशंगाबाद रोड से चोरी जाने की घटना घटित हुई जिस पर थाना मिसरोद एवं बागसेवनिया मे अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान मे लिया । अनुसंधान के दौरान सूझ संदेहियों एवं रात्रि गश्त व पेट्रोलिंग के दौरान संदेहियों से लगातार पूछताछ की गई ,तकनीकी संसाधनो का प्रयोग कर रास्ते एवं संभावित स्थानों के लगभग 50 कैमरों के सूक्ष्म अवलोकन किया गया । विवेचना के दौरान मुखविर की सूचना पर संदेहियों को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ कर उक्त संदेहियों द्वारा घटना कारित करना बताया बाद विधिविरूद्ध बालकों के कब्जे से चोरी गये मशरूका कुल कीमती करीबन 1.5 लाख रूपये की जप्त की गई तथा तीनो विधिविरूद्ध बालकों को माननीय किशोर न्यायालय भोपाल मे उपस्थित होने का नोटिस दिया गया एवं विधिविरूद्ध बालकों की विशेष किशोर पुलिस इकाई मे विधिवत काउंसलिंग करायी गई । बरामद मशरूका का विवरण- चोरी गये 3 वाहन कुल मशरूका करीब 1.5 लाख रूपये निम्नानुसार है – 1. अपराध क्रमांक 221/22 धारा 379 भादवि दिनाँक 14.04.22 थाना मिसरोद । 2. अपराध क्रमांक 230/22 धारा 379 भादवि दिनाँक 23.04.22 थाना मिसरोद । 3. अपराध क्रमांक 285/22 धारा 379 भादवि दिनाँक 21.04.22 थाना बागसेवनिया । वारदात का तरीका – मोटर साइकिल के लाँक तोड़कर चोरी को अंजाम देते थे । अनुसंधान मे महत्वपूर्ण भूमिका -थाना प्रभारी मिसरोद आर.बी.शर्मा ,उनि लवेश कुमार , सउनि अखिलेश जोटे, प्रआर. दीपक मालवीय ,प्र आर देवेन्द्र चौबे , प्र आर बृजेन्द्र सिंह परमार ,प्र.आर. कोदर सिंह , प्र आर सोहन बोरासी,आर. पवन त्रिपाठी आर. सुभाष पटेल ,आर. अतुल सिंह ,आर. मुकेश पटेल, आर रामवरन सूर्यवंशी ,आर. निरंजन सिंह , आर. राजेश सिंह , संदीप पंडोले ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770