सोमवार सुबह फांसी लगाकर जान दे दी। घटना खजूरी थाना क्षेत्र के भौंरी इलाके की है। इमरान डेंटिंग–पेंटिंग का काम करता था और वहीं उसका गैराज था।
पुलिस के मुताबिक, रविवार देर रात करीब 12:30 बजे इमरान की सास, ससुर और अन्य परिजन उसके घर आए और पत्नी और दोनों बच्चों को अपने साथ ले गए। इमरान ने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि सास हमेशा पत्नी को तलाक देने के लिए उकसाती थी और दहेज का झूठा केस लगाने की धमकी देती थी।
आखिरी मैसेज लिखा- अब दुकान संभाल लेना
रात करीब 2:30 बजे इमरान ने अपने गैराज में काम करने वाले पेंटर अमन को मैसेज किया- अब दुकान पर ध्यान देना। इसके बाद उसने कोई बातचीत नहीं की। सुबह करीब 9 बजे तक जब उसने दरवाजा नहीं खोला तो परिजन और गैराज के लड़कों ने गेट तोड़ा। अंदर इमरान का शव फंदे पर लटका मिला।

घर में फांसी के फंदे पर लटका मिला शव
मृतक इमरान के बहनोई सर सैयद जावेद अली ने बताया कि रविवार देर रात इमरान घर से बाहर बाथरूम करने गए थे। मां से बातचीत कर वे वापस कमरे में लौट आए। इसके बाद परिवार को उनकी कोई खबर नहीं मिली। सुबह परिजन ने कई बार दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद गैराज में काम करने वाले लड़कों को बुलाया गया। सबके सामने गेट तोड़ा गया तो अंदर इमरान फंदे पर लटके मिले।
जावेद ने कहा कि इमरान ने सुसाइड नोट छोड़ा है। जिसमें उन्होंने अपनी सास और ससुराल पक्ष के लोगों का नाम लिखा है। जावेद के मुताबिक, रात करीब 12 बजे मृतक की सास, ससुर और अन्य रिश्तेदार घर आए थे। वे पत्नी और दोनों बच्चों को अपने साथ ले गए।
इस दौरान परिजन ने घर का माहौल बिगाड़ा और विवाद भी किया। इमरान की सास अक्सर घर में झगड़ा करवाती थी और पति-पत्नी के बीच कलह डालती थी। यही नहीं, वे तलाक दिलाने और दहेज के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी देती थीं। जावेद ने आरोप लगाया कि रविवार रात भी स्थिति ऐसी ही बनी, जिसके बाद इमरान टूट गए और उन्होंने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया।
सुसाइड नोट में ससुराल पक्ष को ठहराया जिम्मेदार
खजूरी थाना एएसआई करण सिंह ने बताया कि युवक डेटिंग पेंटिंग का काम करता था, उसकी लव मैरिज हुई थी। घटना से एक रात पहले मिया-बीबी में विवाद हुआ था। जिसके बाद पत्नी ने अपने मां-बाप को बताया। वह लोग पत्नी और बच्चों को ले गए, दूसरे दिन सुबह 9 बजे इमरान फंदे पर लटका है। युवक ने सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें ससुराल पक्ष को जिम्मेदार ठहराया है। हालांकि अभी संबंधितों को बयान नहीं हुए हैं, शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजन को सौंप दिया है।

इमरान ने सुसाइड नोट लिखा-
मैंने अपनी सास सदीदा से बहुत परेशान आकर ये फैसला और कदम उठाया रहा हूं। मेरी मौत की जिम्मेदार मेरी सास सदीदा है। उसने मेरा घर कभी बसने नहीं दिया। नेहा की दूसरी शादी मेरे से होने के बाद भी कहीं और कराने के लिए मेरी बीवी को उकसाती थी और आज 1/09/2025 को रात 12:30 बजे भी मेरे घर, मेरे ससुर समीर और भाभी जोया, मेरी बीवी और दोनों बच्चों को ले गए और ये कह के गए हैं कि तलाक तो तुझे अब हम देकर बताएंगे और दहेज का झूठ मुकदमा लगाएंगे।
मेरी बीवी भी अपने वालों की बातों में आकर मुझसे झगड़ करके चली गई। मैं अपने घर का इकलौता बेटा था। मैं इन लोगों से परेशान होकर आत्महत्या कर रहा हूं, जिसके जिम्मेदार मेरे ससुराल वाले हैं। मेरे मरने के बाद मुझे इंसाफ दिला देना तो मुझे सुकून मिल जाएगा।
भाई मुझे माफ कर देना, आज आपका भाई हार गया, इमरान।