भोपाल के ऐशबाग में एक होम ट्यूटर ने महिला से रेप किया। आरोपी ने पीड़िता के पर्सनल वीडियो भी बना लिए थे। इन फोटो और वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दिया। आरोपी पीड़िता के घर उसके बच्चों को पढ़ाने आया करता था। महिला की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
आरोपी युवक की गिरफ्तारी फिलहाल नहीं की जा सकी है। थाना पुलिस के मुताबिक इलाके में रहने वाली 35 वर्षीय महिला गृहिणी है। वह अपने पति व बच्चों के साथ रहती है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि शहादत मिर्जा नाम का युवक होम ट्यूटर है वह उसके बच्चों को पढ़ाने के लिए घर आता था। पिछले महीने शहादत ने छिपकर महिला के आपत्तिजनक फोटो अपने मोबाइल से खींच लिए।
कई बार किया ब्लैकमेल
इसके बाद आरोपी अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ ज्यादती की। इसके बाद आरोपी ने उसे ब्लैकमेल कर कई बार जबरन शारीरिक संबंध बनाए। आरोपी युवक ने 30 जून को भी आखरी बार महिला का शारीरिक शोषण किया।
ब्लैकमेल कर पैसों की डिमांड की
कई बार रेप करने के बाद आरोपी पीड़िता से पैसा देने की मांग करने लगा। आरोपी की ब्लैकमेलिंग से तंग आकर पीड़िता ने अपने पति को बताया और थाने पहुंचकर रविवार की रात एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी शहादत मिर्जा की तलाश शुरू कर दी है।