भोपाल के कजलीखेड़ा कोलार रोड पर सोमवार दोपहर एक युवक ने घरेलू विवाद के बाद फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक की पहचान 30 वर्षीय राहुल प्रजापति पुत्र गप्पू लाल प्रजापति के रूप में हुई है। घटना के वक्त राहुल की पत्नी रूपवती घर में ही मौजूद थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भिजवाया।
झगड़े के कुछ देर बाद किया सुसाइड
परिवार वालों के अनुसार राहुल का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। कुछ देर बाद उसने घर के टीन शेड में पाइप से रस्सी बांधकर फांसी लगा ली। राहुल के छोटे भाई प्रीतम प्रजापति ने बताया कि करीब 3:30 बजे भाभी का कॉल आया कि भैया ने फांसी लगा ली है। वह पड़ोसी विशाल के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे, तो राहुल का शव फंदे से लटका मिला।
प्रीतम ने बताया कि कुछ देर पहले पति-पत्नी में झगड़ा हुआ था, जिसे शांत कराने वह खुद भी वहां गया था।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही पूरे मामले की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।