Sunday, April 6, 2025
29.1 C
Bhopal

ग्वालियर के मुरार में युवक पर फायरिंग का आरोप

ग्वालियर के उपनगर मुरार में एक युवक ने आरोप लगाया है कि उसकी हत्या के इरादे से आए हमलावरों ने कट्टे से दो फायर किए। घटना शनिवार सुबह यादव मार्केट के पास की है। युवक पहले से सतर्क था, इसलिए वह बच गया। हालांकि, स्थानीय लोगों की मदद से दोनों हमलावरों को पकड़ लिया गया है।

बता दें कि जिस युवक पर हमला हुआ, वह अपने छोटे भाई की हत्या के मामले में मुख्य गवाह है। आगामी 8 अप्रैल को कोर्ट में आरोपियों की जमानत पर सुनवाई होनी है, जिसका पीड़ित विरोध कर रहा है। माना जा रहा है कि यह हमला उसे डराने के मकसद से किया गया।

वहीं जब पुलिस ने आरोपी पक्ष से पूछताछ की, तो उनका कहना था कि पीड़ित ने खुद फायरिंग करवा कर हमारी जमानत रद्द करवाने की साजिश रची है। फिलहाल पुलिस पकड़े गए हमलावरों से पूछताछ कर रही है।

शहर के उपनगर मुरार निवासी भूपेन्द्र सिंह गुर्जर ने मुरार थाना पहुंचकर सूचना दी है कि शनिवार सुबह घर के पास ही प्लॉट पर गायों को चारा डालकर वापस घर लौट रहे थे। तभी अभी यादव मार्केट के पास से निकल रहे थे कि तभी एक लड़का मिला और उसने बताया कि आपको दो लड़के बुला रहे हैं। जब भूपेन्द्र ने मुड़कर देखा तो उनको लगा कि दोनों युवकों के इरादे नेक नहीं है। जिस पर वह अपने घर की तरफ तेजी से चलने लगे और अपने परिजन को कॉल करने लगे। इसी समय युवकों ने कट्टा निकालकर उन पर फायर कर दिए।

दो बार बदमाशों ने गोली चलाई, लेकिन वह बच निकले। इसके बाद उनके परिजन व स्थानीय लोग एकत्रित हो गए और भाग रहे बदमाशों को पकड़ लिया। बदमाशों को मुरार पुलिस के सुपुर्द किया है। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

शूटर्स के पकड़े जाने पर उलझा मामला

इस मामले में एक बात पुलिस के गले नहीं उतर रही कि हत्या के इरादे से शूटर्स आए थे। पीड़ित अलर्ट था और बच गया। इसके साथ ही स्थानीय लोगों की मदद से आरोपियों को पकड़ लिया। जब पुलिस ने मामला टटोला और पांच साल पहले हत्या के आरोपियों तक पहुंची तो उनका कहना था कि हमने ऐसा कुछ नहीं किया है न ही करवाया है। दो दिन बाद हमारी जमानत पर सुनवाई है। हम ऐसी हरकत कैसे कर सकते हैं। इसमें हमारा ही नुकसान है।

भाई की हत्या में है मुख्य गवाह

बताया गया है कि साल 2020 में राजेश गुर्जर की सात नंबर चौराहा पर विनय पाल व उसके साथियों ने गोली मारकर हत्या की थी। इस हत्याकांड में राजेश का बड़ा भाई भूपेन्द्र गुर्जर मुख्य गवाह है। इस मामले में 8 अप्रैल कोर्ट में आरोपियों की जमानत पर सुनवाई होनी है। आरोपियों की जमानत न हो इसके लिए भूपेन्द्र गुर्जर ने आपत्ति लगाई है।

वकील ने भी धमकाया था

भूपेन्द्र का आरोप है कि 8 अप्रैल को इस मामले में आरोपियों की जमानत पर सुनवाई होनी है। जिसका हमारे द्वारा विरोध जताया जा रहा है। अभी हाल ही में इन लोगों ने अपने वकील के जरिए मैसेज भेजा था कि आप अपना आवेदन वापस कर लो वरना सही नहीं होगा। बदमाशों से एक कट्टा और दस से पन्द्रह राउंड मिले हैं। मेरी जान को खतरा है और मैं कार्रवाई चाहता हूं। जो-जो लोग इसमें शामिल हैं। उन पर इनाम घोषित किया जाए।

एएसपी कृष्णा लालचंदानी ने बताया

एक शिकायत आई है कि कुछ लोगों ने उन पर जानलेवा हमला कर फायरिंग की है। फायरिंग हवाई बताई जा रही है। इसमें एक हत्या का गवाह है। उसका कहना है कि आरोपी पक्ष ने फायरिंग कराई है, जबकि आरोपी पक्ष का कहना है कि हमारी जमानत कैंसिल कराने इन्होंने खुद फायरिंग करवाई है। जांच की जा रही है।

Hot this week

उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने दुर्गाष्टमी पर कन्याओं के चरण पखारकर पूजन किया

उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने दुर्गाष्टमी के पावन पर्व पर...

बिजली कटौती:भोपाल के 40 इलाकों में असर

भोपाल के करीब 40 इलाकों में सोमवार को 30...

शराब दुकान खुलने पर अर्थी सजाई, फूंका पुतला

भोपाल के सेमरा गेट साईंराम कॉलोनी में शराब की...

18 साल के छात्र की हार्ट अटैक से मौत

इंदौर के द्वारकापुरी इलाके में रहने वाले एक 18...

Topics

उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने दुर्गाष्टमी पर कन्याओं के चरण पखारकर पूजन किया

उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने दुर्गाष्टमी के पावन पर्व पर...

बिजली कटौती:भोपाल के 40 इलाकों में असर

भोपाल के करीब 40 इलाकों में सोमवार को 30...

शराब दुकान खुलने पर अर्थी सजाई, फूंका पुतला

भोपाल के सेमरा गेट साईंराम कॉलोनी में शराब की...

18 साल के छात्र की हार्ट अटैक से मौत

इंदौर के द्वारकापुरी इलाके में रहने वाले एक 18...

इंदौर-भोपाल में होगा पर्यावरण अनुकूल आर्किटेक्चर सम्मेलन

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ आर्किटेक्ट्स (IIA) एमपी चैप्टर द्वारा देश...

शादी से पहले करता था परेशान:अब ससुराल में छेड़छाड़

इंदौर के चंदन नगर में नवविवाहिता से छेड़छाड़ का...

भोपाल में फिल्म ‘फुले’ का समर्थन

महिला शिक्षा और सामाजिक न्याय की प्रेरणादायक कहानी पर...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img