अवधपुरी पुलिस की कार्रवाई…:पंचवटी पहाड़ी के पास पिस्टल का फायर चेक करने पहुंचे तीन युवक गिरफ्तार
एक स्कार्पियो में पिस्टल और जिंदा कारतूस लेकर घूम रहे तीन युवकों को अवधपुरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उन्हें उस वक्त गिरफ्तार किया जब तीनों पंचवटी पहाड़ी क पास पिस्टल का फायर चेक करने जा रहे थे। आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। इधर, निशातपुरा पुलिस ने भी एक बदमाश को पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस द्वारा सघन चेकिंग, अवैध शराब, मादक पदार्थ, आदतन अपराधियों की तलाश और अवैध हथियार रखने वाले बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इस बीच अवधपुरी पुलिस को शनिवार की रात सूचना मिली थी की काली स्कार्पियो से तीन युवक पंचवटी पहाड़ी के पास पिस्टल का फायर चेक करने जा रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस पंचवटी पहाड़ी के पास पहुंची तो वहां काली स्कार्पियो झाड़ियों के पास खड़ी दिखी। उसमें तीन युवक सवार थे।
गाड़ी में ग्राम सेलोट पार बालाघाट निवासी डेविड बाकट, ग्राम दिसवार दतिया निवासी विकास दांगी और राम नगर दतिया निवासी सागर शिवहरे सवार थे। गाड़ी डेविड बाकट चला रहा था। तलाशी में डेविड के पास पिस्टल का एक जिंदा कारतूस, टूटा मोबाइल और पर्स में कागजात मिले।
पुलिस को विकास के पास से पिस्टल और सागर के पास मैगजीन मिली है। डेविड ने स्कार्पियो अपने दोस्त सचिन पाटीदार की बताई है, लेकिन किसी अन्य के नाम रजिस्टर्ड है। पुलिस इसकी जांच कर रही है। आरोपियों को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर पिस्टल, कारतूस और स्कार्पियो जब्त की गई है।
कुख्यात बदमाश लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार….
निशातपुरा पुलिस के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर राजीव काॅलोनी, हाउसिंग बोर्ड, करोंद निवासी आदतन अपराधी रेहान उर्फ अद्दू (22) को अमन काॅलोनी से अवैध लोडेड देशी पिस्टल और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ थाना निशातपुरा में पूर्व से मारपीट, लड़ाई झगड़ा, छेड़छाड़ के कुल 8 अपराध दर्ज हैं। आरोपी को गिरफ्तार कर आर्म्स विक्रेता के संबंध में पूछताछ की जा रही है।