इंदौर नगर निगम का सहायक दरोगा रिश्वत लेते पकड़ाया
इंदौर में शुक्रवार को लोकायुक्त ने नगर निगम के सहायक दरोगा को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। वह एक कर्मचारी से वेतन के बदले रिश्वत की मांग कर रहा था। वार्ड 79 के जोन 21 में रोहित पथरोड सहायक दरोगा है।
कर्मचारी यश चावरे ने लोकायुक्त को अपनी शिकायत में बताया था कि वह रेग कीपर के पद पर काम करता है। नवंबर और दिसंबर का वेतन निकालने व रेगकीपर के पद पर रहते हुए ड्रायवरी कराए जाने के बदले में वह 5 हजार रुपए की रिश्वत की मांग रहा था।
शिकायत लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक इंदौर राजेश सहाय से की गई थी। सत्यापन में शिकायत सही पाई गई। इसके बाद ट्रेप दल का गठन किया गया और आरोपी को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों ट्रेप किया गया। आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण संशोधन अधिनियम 2018 की धारा 7 के अंतर्गत कार्यवाही की गई है।