भोपाल के भेल गेट नंबर एक के करीब बने मणप्पुरम गोल्ड लोन बैंक में लूट की कोशिश हुई। आरोपियों ने शटर के दो तालों को काट दिया। इसी के साथ पिछले हिस्से में लगी ग्रील को काटकर आरोपियों ने अंदर प्रवेश किया। इससे पहले बदमाशों ने पहचान छिपाने के लिए सीसीटीवी कैमरों के वायर तक काट दिए। सायरन बजने पर लोगों ने डायल 100 को सूचना दी। इससे पहले ही आरोपी भाग निकले।
टीआई अनुराग लाल के मुताबिक, सुबह करीब पांच बजे डायल 100 पर मणप्पुरम गोल्ड के सायरन बजने की जानकारी मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि शटर के ताले कटे हुए थे, पिछले हिस्से की ग्रील को भी काटकर उखाड़ दिया गया था। आरोपी अंदर बंकर रूम को तोड़ने का प्रयास करते इससे पहले ही सायरन बज गया।
तत्काल आस पास के लोगों ने डायल 100 पर कॉल किया। जिसके बाद पुलिस की टीम वहां पहुंच गई। हालांकि सायरन बजने के कारण आरोपी वहां से भाग चुके थे।

सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही पुलिस
बैंक का सभी सामान सुरक्षित है। बदमाश कुछ भी ले जाने में कामयाब नहीं हो सके। शुरूआती जांच में 5 से 6 लोगों द्वारा वारदात में शामिल होने की जानकारी मिल रही है। घटना स्थल के आस पास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। उनके भागने के वाले पूरे रोड का मैप तैयार किया जाएगा, जिससे साफ हो सके कि आरोपी किस रास्ते से आए और किस रास्ते से भागे थे।
दो महीने पहले भी हुई थी बैंक को लूटने की कोशिश
तीन जनवरी को भोपाल के पिपलानी में एक और बैंक में लूट की कोशिश की गई। हेलमेट और मास्क पहने युवक ने बैंककर्मियों पर मिर्च का स्प्रे कर दिया। आंखों में जलन होने के बावजूद बैंककर्मियों ने उसे पकड़ने की कोशिश की। इससे डरकर लुटेरा भाग निकला। पुलिस ने कुछ ही घंटों में उसे धर दबोचा। घटना के समय बैंक में 3-4 कर्मचारी और 7-8 कस्टमर मौजूद थे।
वारदात पिपलानी थाना इलाके में धनलक्ष्मी बैंक में शुक्रवार शाम 4 बजे की है। इससे पहले आरोपी खाता खुलवाने की बात कहकर बैंक में पूछताछ करने आया था। बैंक के सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद हुई।

ऑन लाइन गेमिंग ऐप में रकम हारकर बनाई थी लूट की योजना
आरोपी संजय कुमार (24) को दो घंटे में गिरफ्तार कर लिया गया। उसने ऑनलाइन गेमिंग एप पर 2 लाख रुपए हारने के बाद बैंक में लूट की योजना बनाई थी। दोस्तों से उधार लिया पैसा और घर से मिले फीस के रुपए भी वह ऑनलाइन गेम में हार चुका था। आरोपी से उसकी मोटरसाइकिल और मिर्च स्प्रे जब्त कर लिए गए।