थाना अयोध्यानगर पुलिस ने चोरी-नकबजनी करने वाले अंतरार्ज्यीय गिरोह के सरगना पन्नालाल सोनी को गिरफ्तार कर सोने चांदी के आभूषण किये बरामद
• थाना अयोध्यानगर पुलिस ने आरोपी को भिनाय जिला केकडी राजस्थान से पकडा
• आरोपी से पुलिस ने किया सोने चांदी के लगभग 01 लाख रुपये के आभूषण बरामद।
• आरोपी चलाता है राजस्थान से अंतर्राज्यीय चोरी नकबजनी का गिरोह
• पूर्व में आरोपी के गिरोह ने 03 साथी भी किये जा चुके है गिरफ्तार
• आरोपी की तलाश कर रही है दिल्ली, हरियाणा, तमिलनाडू, राजस्थान इत्यादि राज्यों की पुलिस
• आरोपी के गिरोह ने की थी भोपाल में विभिन्न थाना क्षेत्र में 5-6 चोरी की घटना ।
• गिरोह में केकडी जिले के गांवो के रहने वाले है सदस्य, जो देते है अलग अलग राज्य के बडे शहरो में चोरी-नकबजनी की घटना को अंजाम।
नगरीय क्षेत्र भोपाल मे संपत्ति संबंधी अपराधो की रोकथाम एवं आरोपियों की धरपकडं हेतु पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अति.पुलिस आयुक्त भोपाल श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा निर्देशित किया गया था।
उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस उपायुक्त जोन-02 श्री संजय कुमार अग्रवाल एवं अति. पुलिस उपायुक्त जोन- 02 श्री महावीर सिंह मुजाल्दे के पर्यवेक्षण एवं सहायक पुलिस आयुक्त श्री अक्षय चौधरी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अयोध्यानगर श्री महेश लिल्हारे के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा चोरी/नकबजनी की घटना कारित करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के सरगना आरोपी को भिनाय जिला केकडी राजस्थान से गिरफ्तार घटना में चोरी हुये सोने चांदी के आभूषण मशरूका बरामद करने में सफलता हासिल की है।
घटना का विवरण:- दिनॉक 08/06/2024 को फरियादी राहुल राजपूत पिता खुमेर सिंह राजपूत आयु 27 साल थाना उपस्थित होकर मौखिक रिपोर्ट में बताया कि मै उपरोक्त लिखाये पते पर रहता हूँ तथा दुर्गा चौंक नरेला शंकरी पर पैथौलाजी का संचालन करता हूँ दिनाँक 03/06/2024 के दोपहर 03.00 बजे मै अपने मकान मे ताला लगा कर अपनी छोटी बहन राधिका राजपूत को इलाज के लिये लक्ष्मी अस्पताल पटेल नगर पिपलानी लेकर गया था बहन का इलाज कराकर शाम करीबन 05.00 बजे वापस अपने घर आया तो देखा की मेरे घर के मेन गेट का ताला टूटा हुआ था अन्दर जाकर देखा तो घर मे सामान बिखरा हुआ पडा था फिर मै अपने भाई रितेश के कमरे मे गया तो अलमारी का ताला टूटा हुआ था एवं सामान बिखरा पडा था अलमारी मे रखा सोने का पेन्डल एवं चांदी का ब्रेस्लेट व कुछ नगदी रूपये कोई अज्ञात चोर चोरी किया है उक्त रिपोर्ट पर अपराध क्र 229/24 धारा 457, 380 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया।
कार्यवाही- वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशानुसार तथा मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक महेश लिल्हारे व्दारा एक टीम सउनि. सचिन कुमार, प्र.आर. 2928 धर्मेन्द्र सिंह गुर्जर, प्र.आर. 540, आशीष भार्गव की गठित की गई जिसने घटना में शामिल आरोपी पन्नालाल सोनी भिनाय, जिला केकड़ी राजस्थान से पकड़ा आरोपी को गिरफ्तार कर घटना में चोरी हुआ मशरूका बरामद किया गया बाद आरोपी को न्यायालय पेश किया गया जो जैल अभिरक्षा में भेज दिया गया है ।
बरामद माल का विवरण– सोने का पेंडल, चांदी का ब्रेसलेट कीमती लगभग एक लाख रूपये का मशरूका बरामद किया गया।
आरोपी – पन्नालाल सोनी पिता प्रेमचन्द्र सोनी उम्र 54 साल निवासी ग्राम राममालिया थाना भिनाय जिला केकडी राजस्थान
अपराधिक रिकार्ड-
- अप.क्र.- 263/24 धारा 457,380,411 भादवि थाना अयोध्यानगर भोपाल
- अप.क्र. – 606/23 धारा 454,380,411 भादवि थाना गोविंदपुरा भोपाल
सराहनीय भूमिका – निरीक्षक महेश लिल्हारे, सउनि. सचिन कुमार, प्र.आर. 2928 धर्मेन्द्र सिंह गुर्जर, प्र.आर. 540, आशीष भार्गव की सराहनीय भूमिका रही ।