भोपाल में बुधवार दोपहर बाद गरज-चमक के साथ तेज बारिश का दौर शुरू
15 अप्रैल तक वर्षा का दौर, आज 40 जिलों में बारिश-बिजली का अलर्ट।
भोपाल में तेज बारिश के साथ गिरे ओले, गरज-चमक के चली तेज हवाएं।
पुराने शहर और करोंद के अलावा कुछ इलाकों में ओले भी गिरे।
मौसम विभाग के मुताबिक रात में भी ऐसा ही मौसम रह सकता है।
इससे पहले, सोमवार को कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हुई।
10 अप्रैल और 13 अप्रैल को 2 अलग अलग ताकतवर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते 15 अप्रैल तक प्रदेश में बारिश का अलर्ट जारी किया गया।
इसके असर से सागर, शहडोल, जबलपुर, नर्मदापुरम, भोपाल, इंदौर, उज्जैन एवं ग्वालियर संभाग में बारिश का अलर्ट जारी किया गया।
एक के बाद एक सक्रिय हो रहे वेदर सिस्टम के चलते मध्य प्रदेश में 15 अप्रैल तक बारिश-आंधी के साथ ओले गिरने का अनुमान है।
आज 3 दर्जन से ज्यादा जिलों में बादल छाने के साथ बारिश- आंधी और ओले गिरने की चेतावनी जारी की गई।
10-11 और 13 अप्रैल को सक्रिय हो रहे दो पश्चिमी विक्षोभ का असर छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, मंडला और डिंडोरी में ज्यादा देखने को मिलेगा।