भोपाल को ‘भिखारी मुक्त’ बनाने का सर्वे पूरा
भोपाल को भिखारी मुक्त बनाने के लिए चल रहा सर्वे शुक्रवार को पूरा हो गया। सभी एसडीएम ने रिपोर्ट बनाई है। इनमें से कुछ ने कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह को रिपोर्ट सौंप भी दी है। गोविंदपुरा में भिक्षावृत्ति करने वाले कुल 114 लोगों की प्रोफाइल बनी है। इनमें बच्चों से लेकर महिलाओं और पुरुषों तक की प्रोफाइल भी शामिल हैं।
कलेक्टर सिंह ने बताया, तीन दिन में सर्वे करने को कहा गया था, जो पूरा हो गया है। अब समग्र रिपोर्ट बना रहे हैं। इसके बाद इन लोगों के पुनर्वास पर काम किया जाएगा।
तीन दिन चला सर्वे
गोविंदपुरा एसडीएम रवीश श्रीवास्तव ने बताया, तीन दिन तक सर्वे किया गया। कुल 114 लोगों की प्रोफाइल बनाई गई है। कई इलाकों में टीम ने यह सर्वे किया है।
यहां किया गया सर्वे
चौराहों, तिराहों से लेकर धार्मिक स्थलों, रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन समेत अन्य जगहों पर सर्वे कार्य किया गया। एसडीएम, तहसीलदार और सामाजिक न्याय विभाग ने मिलकर सर्वे किया।
अब यह काम होगा
भीख मांगने वाले व्यक्तियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए सर्वेक्षण, पहचान, मोबिलाइजेशन, पुनर्वास और आजीविका के उपाय किए जाएंगे।