राजधानी में सोना ₹3950 तक सस्ता, चांदी ₹2 हजार सस्ती
केंद्रीय बजट में सोना-चांदी की कस्टम ड्यूटी (इम्पोर्ट टैक्स) घटने से भोपाल में भी सोना-चांदी के रेट में गिरावट आई है। एक ही दिन में सोना 3950 रुपए (प्रति 10 ग्राम) और चांदी 2 हजार प्रतिकिलो तक सस्ती हो गई है। रेट घटने से व्यापारियों को अच्छे कारोबार की उम्मीद है।
सरकार ने बजट में सोना-चांदी पर कस्टम ड्यूटी को 15% से घटाकर 6% कर दिया है। इससे भाव में ये गिरावट आई है। बुधवार को भोपाल के सराफा बाजार में भी इसका असर देखने को मिला। गुरुवार को भी गिरावट हो सकती है। भोपाल के सराफा महासंघ के प्रवक्ता और कारोबारी नवनीत कुमार अग्रवाल ने बताया, सराफा व्यापारियों ने सोना-चांदी पर टैक्स घटाने की मांग की थी। इस पर सरकार ने फैसला लिया। जिससे अब आम लोगों को राहत मिलेगी।
निवेश के लिए बेहतर समय
क्या आगे भी सोना-चांदी सस्ते होंगे, इस सवाल पर कारोबारी अग्रवाल कहते हैं कि भारतीय बाजार में जो भाव कम होने थे, वे तो हो गए। अब अंतराष्ट्रीय परिस्थितियां जैसी भी रहेंगी, उसके हिसाब से रेट घटेंगे-बढ़ेंगे। अग्रवाल ने बताया, रेट घटने से निवेश करने वालों को फायदा हो सकता है। वहीं, आने वाले समय में जिनके यहां शादी है, वे भी खरीदी कर सकते हैं।
अगले ही दिन दिखा असर
बजट के अगले दिन, यानी आज 24 जुलाई को सोना 3950 रुपए गिरकर 71 हजार 500 रुपए प्रति 10 ग्राम आ गया। यह 24 कैरेट के रेट है। 22, 20 और 18 कैरेट के रेट भी घटे हैं। 18 कैरेट सोने के रेट सबसे कम है। यह 55 हजार 800 रुपए में 10 ग्राम आ रहा है। वहीं, चांदी दो हजार रुपए गिरकर 87 हजार रुपए प्रति किलो पर आ गई है। बुधवार को रेट में अंतर नहीं आया था।
भोपाल में 1 हजार से ज्यादा दुकानें
राजधानी में 1 हजार से अधिक सोना-चांदी की दुकानें हैं। पुराने शहर में सराफा बाजार है, जबकि न्यू मार्केट, 10 नंबर मार्केट, कोलार, होशंगाबाद रोड, बैरागढ़ समेत पूरे शहर में दुकानें हैं। शादी के सीजन में बाजार में काफी खरीदारी होती है।