भोपाल निगम की मीटिंग में गनमैन लेकर पहुंची सांसद:बोलीं- हलाल शब्द अशुद्ध
भोपाल नगर निगम परिषद की दूसरी मीटिंग सुबह 11.30 बजे से चल रही है। प्रश्नकाल में कुल 10 सवाल उठाए गए। जिन पर खूब हंगामा हुआ। सबसे ज्यादा हंगामा अतिक्रमण अधिकारी कमर शाकिब की योग्यता को लेकर हुआ और बीजेपी-कांग्रेस के पार्षद आमने-सामने आ गए। नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी ने शाकिब की योग्यता पूछी, लेकिन एमआईसी मेंबर आनंद अग्रवाल जवाब नहीं दे सके तो दूसरे मेंबर रविंद्र यती को जवाब देने उठना पड़ा। नेता प्रतिपक्ष ने राइटिंग में जवाब मांगा और कांग्रेसी पार्षदों के साथ अध्यक्ष की कुर्सी के सामने धरने पर बैठ गईं। इसके बाद अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने कमिश्नर केवीएस चौधरी कोलसानी को जांच का आदेश दिया। तब कहीं जाकर मामला शांत हो पाया। विंड पॉवर के प्रस्ताव पर आपत्ति होने पर कमिश्नर ने तुरंत प्रजेंटेशन दिया।