आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

भोपाल में बारिश के साथ गिर सकते हैं ओले

दिनभर धूप-छांव और बूंदाबांदी के बाद भोपाल में रविवार शाम को तेज बारिश हुई। तेज हवाएं भी चलीं। मौसम विभाग ने अगले 4 दिन यानी, 11 अप्रैल तक भोपाल में बारिश के साथ ओले गिरने का भी अलर्ट जारी किया है। 9 अप्रैल को असर ज्यादा रहेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से नमी आने की वजह से प्रदेश में मौसम बदला है। इसका असर भोपाल में भी दिखाई दे रहा है। रविवार सुबह कोलार इलाके में हल्की बारिश हुई। वहीं, शाम को तेज बारिश होने लगी। रात में भी मौसम का मिजाज ऐसा ही रहा। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, सोमवार दोपहर बाद मौसम बदलेगा। रात में आकाशीय बिजली चमकने के साथ गिर भी सकती है।

अगले 4 दिन ऐसा रहेगा मौसम

  • 8 अप्रैल: धूप-छांव के साथ कुछ इलाकों में बूंदाबांदी भी हो सकती है।
  • 9 अप्रैल: मौसम का असर ज्यादा रहेगा। कहीं-कहीं बारिश और ओले गिरने का भी अनुमान है।
  • 10 अप्रैल: गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी। बूंदाबांदी भी होगी।
  • 11 अप्रैल: बादल रहने के साथ कुछ इलाकों में बारिश भी हो सकती है।

10 में से 7 साल हो चुकी है बारिश

अप्रैल महीने में भोपाल में तेज गर्मी और बारिश का ट्रेंड है। पिछले 10 साल में टेम्प्रेचर 42 से 43 डिग्री के पार पहुंच चुका है, जबकि 2014 से 2023 के बीच 10 में 7 साल बारिश भी हो चुकी है।

पिछले साल पौन इंच से ज्यादा पानी गिरा था
वर्ष 2014 से 2023 के बीच 7 साल बारिश हुई है। साल 2016, 2017 और 2022 को बारिश नहीं हुई थी, जबकि पिछले साल 22.6 मिमी यानी, पौन इंच से अधिक पानी गिरा था।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770