भोपाल में 29 हजार पेड़ों को बचाने आज प्रदर्शन
भोपाल के शिवाजी नगर, तुलसी नगर के सरकारी मकानों को तोड़कर 2378 करोड़ रुपए से री-डेवलपमेंट प्लान है। यही पर मंत्रियों के लिए बड़े बंगले बनेंगे, लेकिन 29 हजार से ज्यादा पेड़ों की बलि भी चढ़ेगी। इसके विरोध में लोग विरोध में उतर रहे हैं। बुधवार को 5 नंबर स्टाॅप पर बड़ा प्रदर्शन होगा।
पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, पार्षद योगेंद्र सिंह गुड्डू चौहान की मौजूदगी में लोग प्रदर्शन करेंगे। वे पीएनबी बैंक रविशंकर शुक्ला मार्केट में धरना देंगे। जिसमें शिवाजी नगर एवं तुलसी नगर के रहवासी भी शामिल होंगे। पार्षद गुड्डू चौहान ने बताया कि इलाके वार्ड-31 और 46 में आता है। जहां सरकारी आवास तोड़े जाएंगे और मंत्रियों के बड़े बंगले बनेंगे, लेकिन निर्माण की आड़ में 29 हजार से अधिक पेड़ भी काटे जाएंगे। इसलिए विरोध कर रहे हैं। ऐसा नहीं होने देंगे।
यह है मामला
तुलसी नगर और शिवाजी नगर की जिस जमीन पर स्मार्ट सिटी का विरोध हुआ था, वहां अब सरकारी मकानों को तोड़कर मंत्रियों और विधायकों के लिए बंगले और फ्लैट बनाए जाना प्रस्तावित है। यहां कुल 2,267 सरकारी बंगलों और मकानों को तोड़ने का प्लान है। इसके बाद मंत्रियों के लिए 30 बंगले, 16 फ्लैट और 230 विधायकों के फ्लैट के साथ 3480 सरकारी अफसरों के बंगले और मकान बनेंगे।
कुल 297 एकड़ जमीन पर 2378 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट इस तरह से बनाया गया है कि डेवलपर को निर्माण लागत के बदले में 63 एकड़ के लैंड पार्सल दिए जाएंगे। इन लैंड पार्सल पर वह रेसिडेंशियल व कमर्शियल डेवलपमेंट कर सकेगा। नगरीय विकास एवं आवास विभाग इस पर काम भी कर रहा है। इसी प्लान का लोग विरोध कर रहे हैं।
पेड़ों को बचाने के लिए पिछले दिनों लोगों ने मीटिंग भी की थी।
14 जून को भी बड़ा प्रदर्शन होगा
भोजपाल जन कल्याण एवं विकास परिषद भी पेड़ों के काटे जाने के विरोध में है। इसे लेकर एक बैठक भी हो चुकी है। पर्यावरणविद् उमाशंकर तिवारी ने बताया, 29 हजार पेड़ों को बचाने के लिए सड़क पर उतरेंगे। ये पेड़ 50 से 70 साल तक पुराने हैं। 14 जून को शाम 7 बजे नूतन कॉलेज के सामने शिवाजी नगर में पेड़ों का पूजन रक्षा सूत्र बांधकर पेड़ों की रक्षा का वचन दोहराएंगे। साथ ही पेड़ों की रक्षा के लिए शहर के सांसद, विधायक और अधिकारियों के पास जाएंगे। जरूरत पड़ी तो कोर्ट की शरण में जाएंगे।