अपराधआपका एम.पीटॉप-न्यूज़

आईपीएल मैच ऑनलाइन टीवी पर क्रिकेट मैच देखकर सट्टा खेलने वाले क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ेके हत्थे चढ़े

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

*आईपीएल क्रिकेट मैच पर ऑनलाईन टीवी पर क्रिकेट मैच देखकर हारजीत का दाव लगाते हुए सट्टा खिलाने वाले दो सटोरियो को क्राइम ब्रांच भोपाल ने किया गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 04 मोबाईल फोन सहित सट्टा उपकरण व नगदी 22500/- रुपये किये बरामद* •

दोनो आरोपी ऑनलाईन टीवी पर क्रिकेट सट्टा पर हारजीत का दाव लगाते थे। • आरोपीगण ग्रहाको से मोबाईल के माध्यम से क्रिकेट सट्टो का नम्बर रजिस्टर में लिखते थे । • आरोपियो के कब्जे से 4 मोबाइल फोन, एक सैमसंग एलएडी सेटप बॉक्स, रिमोट व नगदी 22500/- रुपये किये बरामद । • सटोरियो का साथी फरार है । • आरोपियों के भोपाल के क्रिकेट सटोरियों से तार जुड़े होने की जानकारी प्राप्त कर उनके विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है । भोपाल : दिनांक 15/05/2022 – वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में एवं पुलिस उपायुक्त अपराध श्रीमान अमित कुमार श्री अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त के मार्गदर्शन एवं सहायक पुलिस आयुक्त श्री शिवपाल सिंह कुशवाह के नेत्रत्व में क्राइम ब्रांच की विशेष टीम को आईपीएल क्रिकेट मैच पर अवैध रूप से क्रिकेट सट्टा करने वाले बदमाशो की तलाश पतारसी एवं धरपकड़ मे लगाया गया था। उसी तारतम्य मे क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति फ्लेट नंबर 5 जीनत मंजिल कल्लूबुआ की मस्जिद के सामने कमला पार्क थाना तलैया भोपाल में आईपीएल क्रिकेट का सट्टा अपने मोबाइल एवं टीवी पर देख कर खिला रहे है । सूचना से तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों एवं थाना प्रभारी महोदय को अवगत कराकर एंव सर्च वारंट प्राप्त कर बताये स्थान पर पहुचकर देखा दो व्यक्ति कमरे में टीवी पर आईपीएल क्रिकेट मेच जो चैन्नई व गुजरात एवं राजस्थान व लखनऊ के बीच चल रहे क्रिकेट मेच पर देख मोबाइलो से ग्राहको से बातचीत कर आईपीएल क्रिकेट सट्टे अंक रजिस्टर में लिख रहे थे व क्रिकेट सट्टे में रूपये का लेनदेन मोबाइल के माध्यम से कर रहे थे। आरोपियो से नाम पता पूछा तो एक ने अपना नाम पता इलियास बैग उर्फ कुच्ची पिता गुलाब बैग उम्र 42 साल निवासी फ्लेट नंबर 5 जीनत मंजिल कल्लूबुआ की मस्जिद के सामने कमला पार्क थाना तलैया भोपाल एव दूसरे लडके नें अपना नाम मुबीन बैग पिता अच्छे बैग उम्र 37 साल निवासी म.न. 716 इलाही मस्जिद के पास बाणगंगा थाना टीटी नगर भोपाल का होना बताया। दोनों संदेहियों तलाशी लेने पर आरोपी इलियास वैग उर्फ कुच्ची के पास दो इटेक्स कंपनी के कीपेड मोबाइल व एक रेडमी कंपनी का स्क्रीन टच मोबाइल फोन व एक रजिस्टर जिस पर आईपीएल क्रिकेट मेच पर हारजीत का दाब व लाखो रूपये का हिसाव लिखा है एवं नगदी 16000 रूपये एवं एक सैमसंग कंपनी की एलईडी टीवी ,रिमोट , सेटअप बाँक्स टाट स्काई कंपनी का व संदेही मुबीन बैग से एक टच स्क्रीन सैमसंग कंपनी का मोबाइल फोन एवं नगदी 6500 रूपये उक्त आरोपीयो से कुल नगदी 22500 रूपये एव 4 मोबाइल व सैमसंग कंपनी की एलईडी बरामद कर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है । *मुख्य भूमिका–* थाना प्रभारी अनूप उईके,उनि.कलीम उद्दीन ,सउनि कृष्णकाँत सिंह , सउनि जुबेर अहमद, सउनि साबिर खान,आर.संतोष खरे, आर.मुकेश वर्मा,आर.जितेन्द्र चंदेल, म.आर.संध्या शर्मा। *गिरफ्तार आरोपी की जानकारी-* क्र नाम पता आरोपी शैक्षणिक योग्यता व्यवसाय पूर्व आपराधिक रिकार्ड 1-इलियास बैग उर्फ कुच्ची पिता गुलाब बैग उम्र 42 साल निवासी फ्लेट नंबर 5 जीनत मंजिल कल्लूबुआ की मस्जिद के सामने कमला पार्क थाना तलैया भोपाल 8 वी कुछ नही करता ICJS के आधार पर आपराधिक रिकार्ड प्राप्त किया जा रहा है। 2- मुबीन बैग पिता अच्छे बैग उम्र 37 साल निवासी म.न. 716 इलाही मस्जिद के पास बाणगंगा थाना टीटी नगर भोपाल 8 वी कुछ नही करता ICJS के आधार पर आपराधिक रिकार्ड प्राप्त किया जा रहा है।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770