E paperअपराधआपका एम.पीटॉप-न्यूज़

8 साल की मासूम पानी की मोटर से चिपकी; लाख कोशिशों के बाद भी नहीं बचा पाए

भोपाल में 8 साल की मासूम खेलते-खेलते पिता के सामने पानी की मोटर से चिपक गई। बच्ची को तड़पते देख पिता उसे बचाने भागे। पिता इकलौती बेटी का हाथ पकड़कर उसे दूर करने की कोशिश करने लगे। करंट लगने से वे भी झुलस गए। लोगों ने किसी तरह उन्हें तो बचा लिया, लेकिन बच्ची को नहीं बचा पाए। जमीन में गिरने के बाद गंभीर हालत में पिता और परिजन बच्ची को बैरसिया अस्पताल ले गए, लेकिन उसकी जान नहीं बचा पाए। बच्ची अपने नाना के घर मौसी की शादी में आई थी। पल में ही खुशियां मातम में बदल गईं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

गुनगा में रहने वाले राजेश कुशवाहा किसान हैं। वे गुनगा इलाके में अपने ससुराल शादी समारोह में शामिल होने के लिए शनिवार को आए थे। रविवार सुबह वे खेत में बने कुएं पर नहा रहा थे। इसी दौरान उनकी 8 साल की इकलौती बेटी महिला कुशवाहा खेलते-खेलते वहां पहुंच गई। उसने पानी की मोटर पकड़ ली। इससे उसे करंट लग गया। बच्ची को तड़पते देख राजेश उसे बचाने के लिए दौड़े। उन्होंने महिमा का हाथ पकड़कर उसे खींचने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें भी करंट लग गया। पिता-बेटी को करंट लगता देख परिजनों ने किसी तरह राजेश को तो छुड़ा लिया, लेकिन महिमा को नहीं खींच पाई। तड़ते-तड़ते जमीन पर गिर गई। करंट से झुलसे राजेश खुद ही गोद में उठाकर बेटी को अस्पताल ले गए, लेकिन वे उसे नहीं बचा पाए।पिता अस्पताल में भर्ती घर में मातमघटना के बाद घायल राजेश को अस्पताल में भर्ती कराया गया। सोमवार को महिमा की मौसी की बारात आनी है। घर में बच्ची की मौत के बाद मातम झा गया है। मां का रो-रोकर बुरा हाल है, तो पिता अस्पताल में भर्ती है। राजेश के दो बच्चों में महिमा इकलौती बेटी थी।पहली कक्षा में एडमीशन कराने की तैयारी थीराजेश ने बताया कि कोरोना के कारण बेटी को अब तक स्कूल नहीं भेजा था। उन्होंने सोचा था कि ससुराल में शादी कार्यक्रम संपन्न होने के बाद बेटी का स्कूल में नाम लिखवा देंगे। वह इस साल से पहली कक्षा में पढ़ने वाली थी।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770