ड्यूटी के दौरान त्वरित व विवेकपूर्ण सराहनीय कार्य करने वाले Frv स्टॉफ व नेटव्युअर स्टॉफ को प्रशंसा पत्र व शील्ड प्रदाय कर किया सम्मानित
भोपाल शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रों मे Frv स्टॉफ द्वारा त्वरित व विवेकपूर्ण सराहनीय कार्रवाई करने वाले Frv स्तोफ्व नेट्व्युअर स्टॉफ को पुलिस कमिश्नर महोदय की ओर से पुलिस उपायुक्त मुख्यालय श्री विनीत कपूर ने आज शाम कमिश्नर कार्यालय मे कार्यक्रम आयोजित कर प्रशंसा पत्र व शील्ड प्रदाय कर सम्मानित किया गया।घटना:- 1- थाना अयोध्या नगर FRV स्टॉफ ASI राकेश जोशी व पायलट अजय द्वारा 10 साल की बच्ची को सकुशल द्स्त्याब कर परिजनो के सुपुर्द किया गया। 2- थाना अरेरा हिल्स FRV स्टॉफ आरक्षक महेन्द्र व पायलट राजेन्द्र ने 3 वर्ष की लावारिस हालत मे मिली बच्ची के परिजनो को खोजकर सुपुर्द किया गया था। 3- इसी तरह थाना निशातपुरा frv मे तैनात asi रमेश साहू आरक्षक शाकीर खान व पायलट रिजवान ने 17 वर्षीय नाबालिग की शादी रुकवाइ थी। 4- इसी प्रकार मिसरोद frv के आरक्षक सचिन्ं डोंगरे व पायलट अमित कतारे ने एक्सीडेंट मे घायल महिला की साढे 3 महीने की बच्ची को रोड किनारे से उठाकर हॉस्पिटल पहूंचाया था। 5- इसी तरह गोविन्दपुरा frv मे तैनात hc संतोष गौतम व पायलट सुरेन्द्र ने नवजात बच्ची के लावारिस पडी होने की सूचना पर त्वरित उचित/वैधानिक कार्रवाई की गई।उक्त इवेंटो की frv को त्वरित सूचना देने वाली नेटव्युअर स्टॉफ महिला आरक्षक मंजू सिंह, गीता भिष्ट, काजल बामने, लता नागले व आरक्षक विकास समेत कुल 20 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया।