राजधानी भोपाल में रोशनपुरा चौराहे पर गोली चलाकर ₹30,000 की लूट की सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले 30,000 रुपये के इनामी बदमाश दीपेंद्र सिंह गुर्जर और उसके तीन सहयोगियों को अरेरा हिल्स पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के साथ ही इस पूरे घटनाक्रम और लूट के पीछे के मकसद का भी खुलासा कर दिया है।
यह है पूरा मामला
24 अक्टूबर 2025 को श्याम विजयवर्गीय (उम्र 22 साल) ने अरेरा हिल्स थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी दीपेंद्र गुर्जर ने उनके ऑनलाइन खाते में ₹30,000 डलवाए, लेकिन जब श्याम ने नगद पैसे मांगे तो आरोपी ने जान से मारने की नीयत से रायफल से तीन राउंड फायर किए और फरार हो गया। इस पर थाना अरेरा हिल्स में अपराध क्रमांक 184/25, धारा 109, 309(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस की कार्रवाई और सहयोगियों की गिरफ्तारी
गहन विवेचना के दौरान पुलिस ने अपराध में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 249, 317(2) और आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 को भी जोड़ा। पुलिस टीम ने आरोपी की सीडीआर और सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया, जिसके आधार पर दो सहयोगियों – साहब सिंह गुर्जर (23 साल, मुरैना) और देशराज गुर्जर (33 साल, मुरैना) को चिन्हित कर पूछताछ की गई।
अपराध को छिपाने में मदद: साहब सिंह और देशराज ने पूछताछ में खुलासा किया कि दीपेंद्र गुर्जर ने लूट की घटना को अंजाम देने के बाद भोपाल से भागकर मुरैना आना बताया था। इन दोनों ने जानबूझकर दीपेंद्र को आश्रय दिया, घटना में इस्तेमाल की गई रायफल और 03 जिंदा राउंड अपने पास छिपाए और पकड़े जाने के डर से दीपेंद्र को कहीं और भागने में मदद की।
लूट के पैसे का ट्रांसफर और चौथी गिरफ्तारी: दीपेंद्र गुर्जर के बैंक खातों की जांच में पता चला कि उसने लूट के पैसे तुरंत गुलफशा को ट्रांसफर किए थे। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हापुड़ जाकर सहयोगी महिला गुलफशा को भी हिरासत में लिया।
महिला के लिए दिया घटना को अंजाम
मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने मुख्य आरोपी दीपेंद्र गुर्जर को मुरैना से भागकर भोपाल वापस आने के बाद मालवीय नगर से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दीपेंद्र ने खुलासा किया कि सहयोगी महिला गुलफसा खान उससे लगातार ₹22,200 की मांग कर रही थी और इसी पैसे को देने के लिए उसने लूट की इस वारदात को अंजाम दिया।
पिस्तौल और रायफल का किया दुरुपयोग
जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी दीपेंद्र करीब 02 माह पहले भोपाल में चार इमली निवासी लोकेन्द्र गुर्जर के यहां कार चलाने की नौकरी करता था। लोकेन्द्र गुर्जर आरोपी को अपनी सुरक्षा के लिए अपनी लाइसेंसी पिस्टल और 315 बोर रायफल देता था। आरोपी दीपेंद्र ने समाज में रौब दिखाने के लिए मिली इसी लाइसेंसी रायफल का उपयोग लूट और गोली चलाने की इस जघन्य घटना को अंजाम देने के लिए किया।
गिरफ्तार आरोपी
| 1. | दीपेंद्र सिंह गुर्जर उर्फ दीपू 24 साल, निवासी मुरैना, मुख्य आरोपी और ₹30,000 का इनामी। |
| 2. | साहब सिंह गुर्जर 23 साल, निवासी मुरैना, घटना छिपाने और आश्रय देने वाला सहयोगी। |
| 3. | देशराज गुर्जर 33 साल, निवासी मुरैना, घटना छिपाने और आश्रय देने वाला सहयोगी।
| 4. | गुलफशा 25 साल, निवासी हापुड़ (उ.प्र.), लूट का पैसा प्राप्त करने वाली सहयोगी।




