भोपाल की तलैया थाना पुलिस ने गुरुवार को कंडम वाहनों की नीलामी की। इसमें 9 दो पहिया और एक तीन पहिया वान को नीलाम किया गया। कबाड़ वाहनों की नीलामी के लिए बोली 28 हजार रुपए से शुरू की गई।
1.30 लाख रुपए में नीलामी प्रक्रिया पूरी कर दी गई। डीसीपी रियाज इकबाल ने बताया कि समय-समय पर थानों के कंडम वाहनों की नीलामी की जाती है। गुरुवार को तलैया थाने के दस वाहनों को नीलाम किया गया है।
इसी प्रकार जोन-तीन के सभी थानों में वर्षों से पड़े कंडम वाहनों को बारी-बारी कर नीलाम कर दिया जाएगा। नीलामी की प्रक्रिया के दौरान डीसीपी सहित जोन के तमाम अधिकारी मौजूद रहे।
अधिकारियों ने नीलामी की समस्त प्रक्रिया की निगरानी की और पारदर्शिता सुनिश्चित की। डीसीपी के मुताबिक नीलामी की पूरी कार्रवाई नियम और प्रावधानों के तहत संपन्न की गई, ताकि किसी भी तरह की अनियमितता की गुंजाइश न रहे।