E paper

आज लाड़ली बहना योजना की राशि ट्रांसफर करेंगे CM

मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के लिए गेमचेंजर साबित हुई लाड़ली बहना योजना की सितंबर महीने की राशि आज सीएम डॉक्टर मोहन यादव बीना से महिलाओं के खातों में ट्रांसफर करेंगे। इस दौरान सीएम सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राहियों के खाते में 332 करोड़ रुपए भी ट्रांसफर करेंगे। इस कार्यक्रम के पहले ही कांग्रेस विधायक जयवर्द्धन सिंह ने लाड़ली बहना योजना की राशि अगस्त की तरह 1500 रुपए देने की मांग की है। जयवर्द्धन सिंह ने कहा- हमारी एक ही मांग है कि जिस प्रकार से अगस्त के माह में मुख्यमंत्री जी ने लाडली के खाते में ₹1500 की राशि दी थी। हमारी मांग रहेगी कि इस माह भी पूरे मध्य प्रदेश की हर माता और बहन के खाते में ₹1500 ही आए। उससे कम 1250 ना आएं। अगर ऐसा होगा तो शायद हमारे प्रदेश के इतिहास में पहली बार ऐसा होगा कि सरकार एक योजना की राशि कम कर रही है जो महिलाओं के हित में नहीं है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

बहनें 3 हजार का इंतजार कर रहीं जयवर्द्धन सिंह ने कहा- आज भी प्रदेश भर की माता बहनें उस दिन का इंतजार कर रही हैं जब भाजपा सरकार लाडली बहनों की राशि 3000 प्रतिमाह करेगी। लेकिन अभी तक इस विषय के बारे में कोई भी संकेत नहीं दिया जा रहा है। विधानसभा के अंदर भी हमने प्रश्न पूछा था कि लाडली बहनों की राशि 3000 सरकार कब तक करेगी? लेकिन उस पर भी विधानसभा के अंदर कोई भी सकारात्मक उत्तर भाजपा सरकार की तरफ से नहीं आता है। ये दर्शाता है कि कहीं ना कहीं वर्तमान सरकार की मानसिकता लाड़ली बहनों की राशि 3 हजार करने की नहीं है।

सागर के नेता बस स्टेंड का मामला सुलझाएं फिर जिले की बात करें जयवर्द्धन सिंह ने कहा- सागर जिले के बीना कृषि उपज मंडी में होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री यादव लाड़ली बहना योजना की 1 करोड़ 29 लाख बहनों के खातों में 1 हजार 574 करोड़ रुपए की राशि अंतरित करेंगे। इसी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राहियों के खाते में 332 करोड़ 43 लाख रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री यादव कई विकास कार्यों का भूमि-पूजन और लोकार्पण भी करेंगे।

कांग्रेसियों को पुलिस ने हिरासत में लिया इधर, बीना में सीएम डॉ मोहन यादव के दौरे के पहले विधायक निर्मला सप्रे के इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस वैन में बैठे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वीडियो कॉल के जरिए पूर्व मंत्री जयवर्द्धन सिंह से कहा कि हम बीना विधायक के इस्तीफे की मांग को लेकर शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे। बीजेपी नेताओं ने बीना में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने पोस्टर लगा दिए थे। इसका हम विरोध कर रहे थे तो पुलिस हमें पकड़कर ले जा रही है।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770