BJP ने किशन सूर्यवंशी को बनाया भोपाल ननि अध्यक्ष प्रत्याशी
भोपाल की नई ‘शहर सरकार’ का पहला सम्मिलन यानी मीटिंग सोमवार को है। मीटिंग से करीब 9 घंटे पहले BJP ने सभापति यानी, अध्यक्ष प्रत्याशी का नाम तय कर लिया। वार्ड-28 से पार्षद किशन सूर्यवंशी को अध्यक्ष प्रत्याशी बनाया गया है। पेशे से वकील किशन करोड़पति पार्षद हैं। लंबे समय तक संघ से जुड़े रहे। फिर एबीवीपी, युवा मोर्चा और बीजेपी के कई पदों पर रहे। अभी बीजेपी जिला महामंत्री में है। वे अध्यक्ष की दौड़ में कुछ सीनियर पार्षदों से पीछे थे, लेकिन रायशुमारी में आगे निकल गए।
कुल 85 में से 58 पार्षद बीजेपी के हैं। ऐसे में यह भी तय है कि अध्यक्ष भी बीजेपी का ही बनेगा। दोपहर 3 बजे कलेक्टर की मौजूदगी में अध्यक्ष के चुनाव को लेकर औपचारिकता होगी। हालांकि, पार्षदों की संख्या को देखते हुए सूर्यवंशी के निर्विरोध चुने जाने के पूरे आसार है। सूर्यवंशी संघ, संगठन और सत्ता की पसंद बताए जा रहे हैं। प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, विधायक रामेश्वर शर्मा, कृष्णा गौर, जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी समेत अन्य पार्टी नेताओं और पार्षदों से रायशुमारी के बाद ही सूर्यवंशी के नाम पर सहमति बनी।