अपराधआपका एम.पीटॉप-न्यूज़

साले ने जीजा पर हथौड़ा से किए 8 वार

जबलपुर के चंदन कालोनी में 1 दिसंबर को एक युवक के सिर को सुअर नोच रहे थे, जिसकी शिनाख्त केसरी सेन के रूप में हुई थी। ये हत्या उसके ही साले ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर की थी। आरोपी रवि सेन से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि वह उसके जीजा से परेशान था, उसने ठान लिया था कि वह उसे जान से खत्म कर देगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

30 नवंबर को रवि ने पहले तो जीजा केसरी सेन के साथ घर में बैठकर शराब पी और फिर उसे घर छोड़ने के बहाने उसका हाथ पकड़कर ले गया और फिर उसके सिर पर हथौड़ा मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने केसरी सेन हत्याकांड के आरोपी रवि सेन और उसकी पत्नी गायत्री सेन को 10 दिन बाद घर से गिरफ्तार किया हैं।

आरोपी से कई बार पूछताछ की

1 दिसंबर को स्थानीय लोगों ने संजीवनी नगर थाना पुलिस को सूचना दी कि किसी अज्ञात व्यक्ति के सिर पर किसी भारी वस्तु मारकर हत्या कर दी गई है और सिर को सूअर नोच रहे हैं। जानकारी मिलते ही सीएसपी एचआर पांडे टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे और मृतक की शिनाख्त केसरी सेन के रूप में उसकी पत्नी ने की।

इस दौरान रवि और गायत्री भी घटनास्थल पहुंच गए और पुलिस पर दबाव बनाया कि इनकी हत्या की गई है, जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए। मृतक केसरी सेन रोजाना शराब पीता था। शराब के नशे में विवाद के बाद हत्या के एंगल को भी पुलिस देख रही थी। पुलिस ने केसरी सेन की हत्या को लेकर रवि और उसकी पत्नी गायत्री से कई बार पूछताछ की, दोनों को थाने भी बुलाया पर उन्होंने कुछ नहीं बताया।

सीसीटीवी में सामने आया आरोपी 30 नवंबर की रात को मजदूरी से लौटने के बाद मृतक केसरी सेन रवि के घर पहुंचा, जहां पर जीजा-साले ने साथ में बैठकर शराब पी, इसके बाद दोनों साथ में घर से निकले। पुलिस ने घटनास्थल और रवि के घर के आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले तो हत्यारे का खुलासा हो गया।

सीसीटीवी में देखा गया कि शराब के नशे में धुत केसरी का हाथ पकड़कर रवि उसे ले जा रहा है। केसरी की हालत इतनी खराब थी कि वह ठीक से चल भी नहीं पा रहा था। पुलिस ने जब पास ही लगे ओर भी फुटेज देखे तो रवि और उसकी पत्नी गायत्री साथ में घर जाते हुए नजर आए। पुलिस ने फुटेज के आधार पर पति-पत्नी से सख्ती से पूछताछ की तो दोनों ने हत्या करना कबूल लिया।

अब मृतक की पत्नी ही आरोपी की बेटी को अपने साथ रखी हुई हैं।

पत्नी को धक्का दिया-बेटी को गालियां दी

पुलिस की पूछताछ में रवि ने बताया कि एक साल पहले ही घर के पास किराए का मकान लेकर दीदी और भांजा के साथ रहने उसका जीजा आया था। रोजाना शराब पीकर अपनी पत्नी के साथ मारपीट करना और जब कभी हम समझाते तो हमारे साथ भी गाली-गलौज जीजा करते थे।

आरोपी ने बताया कि 30 तारीख की रात को केसरी शराब पीकर घर आए और फिर हमारे घर पर ओर शराब पी। पत्नी ने उन्हें समझाया कि जीजा रोज-रोज शराब पीकर घर में पत्नी के साथ मारपीट करना ठीक नहीं है। इतना सुनते ही मृतक ने गायत्री को धक्का दे दिया, इस बीच गोद में खेल रही डेढ़ साल की बच्ची को भी गाली देने लगा। आरोपी ने बताया कि उसकी ये सब हरकत देखते हुए सोच लिया था कि अब इसे जान से खत्म कर दूंगा।

हाथ पकड़कर घर से बाहर ले गया था आरोपी

रवि ने बताया कि 30 नवंबर की रात को केसरी सेन ने इतनी ज्यादा शराब पी ली थी कि ठीक से चल भी नहीं पा रहे थे, ये समय ठीक था हत्या करने का। रवि का कहना था कि पहले तो उसने जीजा का हाथ पकड़कर घर से थोड़ी दूर एक सुनसान जगह ले गया, फिर रोड किनारे बैठा दिया। इसके बाद दौड़ के घर गया और हथौड़ा लेकर आया, इस दौरान गायत्री भी पीछे-पीछे आ गई।

रवि ने पहला वार केसरी के सिर पर पीछे से किया, जिसके चलते वह जमीन पर गिर गया। इसके बाद 7 वार उसके चेहरे पर किए, तब तक वह मर चुका था। हत्या को अंजाम देने के बाद दोनों पति- पत्नी घर आ गए।

मृतक की पत्नी पाल रही है आरोपी की बच्ची को

केसरी सेन की हत्या के मामले में संजीवनी नगर थाना पुलिस ने 11 दिसंबर को रवि और उसकी पत्नी गायत्री सेन को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने हत्या में उपयोग किया जाने वाला हथौड़ा और वारदात के समय आरोपी के पहने हुए कपड़े भी जब्त कर लिए।

थाना प्रभारी बी.डी द्विवेदी ने बताया कि

आरोपी पति-पत्नी रवि और गायत्री को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उनकी डेढ़ साल की बेटी को फिलहाल मृतक की पत्नी (बुआ) ने अपने साथ रखा हुआ है।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770